Aligarh Airport Inauguration: 10 मार्च को होगा अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानें क्या होगा फ्लाइट का समय और किराया

अलीगढ़ एयरपोर्ट का 10 मार्च को वर्चुअली उद्घाटन होने वाला है। इस दिन यूपी के चार अन्य एयरपोर्ट का भी उद्घाटन होगा। अलीगढ़ एयरपोर्ट के लिए पहले दिन की फ्लाइट 11 मार्च से लखनऊ से शुरू होगी।

अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन

Aligarh Airport Inauguration: अलीगढ़ के लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। 10 मार्च को अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन होने वाला है। इस दिन यूपी को अलीगढ़ समेत 5 नए एयरपोर्ट मिलने वाले हैं। इनमें अलीगढ़ के अलावा आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट के एयरपोर्ट शामिल हैं। इन सभी हवाई अड्डों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। वे 10 मार्च को सुबह 11 बजे वर्चुअली अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम आजमगढ़ में होने वाला है। जिसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। अलीगढ़ एयरपोर्ट के लिए पहले दिन की फ्लाइट 11 मार्च को उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट लखनऊ से अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी।

यात्रियों का होगा फूलों से स्वागत

अलीगढ़ से लखनऊ के लिए पहले चरण में 19 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा। दूसरे चरण में 90 सीटर विमानों की उड़ान सेवा यहां से अन्य शहरों के लिए शुरू की जाएगी। 10 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट से मुरादाबाद के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी। मुरादाबाद में यात्रियों का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ होगा। इसके बाद अलीगढ़ से लखनऊ के लिए पहली फ्लाइट जाएगी। फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग की शुरुआत 7 मार्च को हो गई है। एयरपोर्ट परिसर में टिकट काउंटर भी खुल चुका है। हालांकि पहले दिन की अधिकतर फ्लाइट बुकिंग ऑनलाइन करने की ही तैयारी है।

लखनऊ से अलीगढ़ फ्लाइट का समय

  • लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट का समय- 12:55 बजे
  • धनीपुर एयरपोर्ट पहुंचने का समय- 2:25 बजे
  • धनीपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने का समय - 3:25 बजे
End Of Feed