Aligarh News: यूपी के एक और शहर का बदलेगा नाम, तालानगरी अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने के प्रस्‍ताव पर मुहर

Aligarh News: उत्‍तर प्रदेश में तालानगरी के नाम से प्रख्‍यात अलीगढ़ का नाम हर‍िगढ़ करने के प्रस्‍ताव पर मुहर लग गई है। ये प्रस्‍ताव नगर निगम बोर्ड के अधिवेशन में हंगामे के बीच पास हो गया है।

अलीगढ़ का बदलेगा नाम

Aligarh News: मुगलों या अंग्रेजों द्वारा बदले गए यूपी के शहरों में से अब तक कई के नाम बदले जा चुके हैं। जैसे- इलाहाबाद का प्रयागराज, फैजाबाद का अयोध्‍या आदि। लेकिन इसी बीच एक खबर तालानगरी के नाम से फेमस अलीगढ़ से आई है जहां नगर निगम बोर्ड के अधिवेशन में हंगामे के बीच बड़ा फैसला हो गया है। दरअसल, BJP पार्षद संजय पंडित ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हर‍िगढ़ करने का प्रस्‍ताव रखा था हालांकि उस समय उनके प्रस्‍ताव को काफी विरोधों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। क्‍योंकि बोर्ड सेशन में अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी मिल गई है और जल्‍द ही इस प्रस्‍ताव को शासन को भेजा जाएगा।

जमकर हुआ था बवाल

भारतीय जनता पार्टी पार्षद संजय पंडित ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिहरगढ़ रखने का प्रस्‍ताव बैठक में पटल पर रखा था। उस दौरान विपक्षी पार्षदों ने उनके इस प्रस्‍ताव का कड़ा विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया था। वहीं, भाजपा के नाम में बदलाव के एजेंडे को लेकर जमकर बवाल काटा। हालांकि, भाजपा पार्षदों के बहुमत वाली नगर निगम बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अलीगढ़ का नाम हर‍िगढ़ करने के प्रस्ताव को अब शासन के पास भेजे जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। अब सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अलीगढ़ शहर और जिला नए नाम से जाना जाने लगेगा।

इनकी भी सुनिए

अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल का कहना है, ''कल एक बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पेश किया गया था। सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन किया था। अब, यह प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन इस पर संज्ञान लेगा और अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की हमारी मांग को पूरा करेगा...यह मांग काफी समय से उठाई जा रही है।

End Of Feed