कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के फैसले को इस मुस्लिम संगठन का समर्थन
कांवड़ यात्रा मार्ग मे दुकानों, रेहड़ियों पर नाम की पट्टी लगाने को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। तमाम विपक्षी दल सत्तारूढ़ भाजपा के विरोध में खड़े हो गए हैं। इस बीच एक मुस्लिम संगठन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस मामले में समर्थन किया है।
योगी आदित्यनाथ को मिला इस मुस्लिम संगठन का साथ
22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने और फल की दुकानों पर दुकानदारों के नाम के बोर्ड टांगने को लेकर देश में सियासत गर्म है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को नाम के बोर्ड टांगने को कहा गया है। इसको लेकर एक तरफ राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं, दो दूसरी तरफ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात जैसे इस्लामिक संगठन ने इस फैसले को सही बताया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का कहना है कि इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबा संचालकों, फल विक्रेकताओं और अन्य स्टॉल मालिकों से नाम की प्लेट लगाने के लिए सहारनपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। मौलाना का कहना है कि पुलिस ने यह एडवाइजरी कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जारी की है। उन्होंने कहा, यह एक धार्मिक यात्रा है और पुलिस हिंदू-मुस्लिम विवाद न हो, इसी लिए यह एडवाइजरी जारी की है।
दूसरी तरफ इस मामले में देवबंद का भी बयान आया है। देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी का कहना है कि इस तरह की एडवाइजरी से समाज में दूरियां पैदा होंगी। उन्होंने कहा, इससे नफरत की राजनीति करने वालों को मौका मिलेगा, हिंदू-मुस्लिमहोगा और उन्हें फसाद करने में आसानी होगी। मुफ्ती कासम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक बार इस गौर करने की अपील की है।
उन्होंने कहा, आपने देखा ही है कि हिंदू मजहब के लोग हर साल कांवड़ यात्रा निकालते हैं और मुस्लिम कांवड़ियो के लिए कैंप लगाते हैं। मुस्लि उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम करते हैं, उन पर पुष्प वर्षा करते हैं, इससे समाज में दूरियां पैदा होंगी।
दरअसल कांवड़ रूट के ठेले वालों को आदेश दिया गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर वह अपने नाम लिखें। इससे कांवड़ यात्रा पर जाने वाले लोगों को यह समझने में आसानी होगी कि वह किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited