Allahabad Loksabha Election, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, Key Candidates और रिजल्ट डेट

लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरण के लिए बोटिंग हो चुकी है। लोकसभा चुनाव में छठे चरण में यूपी से 14 सीटों पर चुनाव होगा। इन 14 सीटों में से एक इलाहाबाद भी है। चलिए जानते हैं इलाहाबाद में मतदान किस तारीख को होगा, यहां के प्रमुख उम्मीदवार कौन हैं और चुनाव का रिजल्ट कब आएगा-

इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र

इलाहाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) चल रहा है। अब तक पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं। अब छठे चरण का चुनाव 25 मई को होने जा रहा है। इस दौरान यूपी के 75 जिलों में 80 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। 7 चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव में यूपी (Uttar Pradesh) राज्य में सभी सातों चरणों में वोटिंग किए जाएंगे। छटे चरण में कुल 14 प्रत्याशी अपनी किस्‍मत आजमाने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे फेज में 25 मई को 14 सीटों के लिए वोटिंग की जाएंगी। यूपी के इस चरण में सुल्तानपुर (Sultanpur), प्रतापगढ़ (Pratapgarh),अबेंडकर नगर (Ambedkar Nagar),श्रावस्ती (Shrawasti), डुमरियागंज (Domariyaganj), बस्ती (Basti), संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar), लालगंज (Lalganj), आजमगढ़ (Azamgarh), जौनपुर (Jaunpur), मछलीशहर (Machhlishahr), भदोही (Bhadoh) फूलपुर (Phulpur) और इलाहाबाद (Allahabad) में वोटिंग की जाएंगी। इलाहाबाद में लोकसभा की कुल 5 सीटों के लिए चुनाव होंगे।

इलाहाबाद में पहली बार कब हुआ था चुनाव

इलाहाबाद के संसदीय क्षेत्र में कुल पांच लोकसभा सीटें हैं। जिनमें मेजा, करछना, इलाहाबाद दक्षिण, बारह और कोरांव शामिल हैं। वर्तमान में इन पांच सीटों में चार सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। इलाहाबाद में साल 1952 से लेकर 1971 तक कांग्रेस का दबदबा रहा। जिसके बाद साल 1952 में पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में श्रीप्रकाश कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और सांसद बनाए गए। जिसके बाद साल 1957 में लाल बहादुर शास्त्री इस सीट से चुनावी मैदान में उतरे और उन्होंने दो बार जीत हासिल की। जिसके बाद साल 1967 में हरिकृष्णा शास्त्री और 1971 में हेमवती नंदन को जीत मिली। साल 2019 तक इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 3 बार उपचुनाव हुए हैं। इसके बाद साल 1973 में जनेश्वर मिश्रा ने की जीत हई थी। इस साल भारतीय क्रांति दल से जनेश्वर मिश्रा चुनावी मैदान में उतरे और जीत दर्ज कराई। साल 1984 में अमिताभ बच्चन कांग्रेस के टिकट पर यहां से सांसद बने। साल 1988 के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वीपी सिंह ने जीत अपने नाम कराई।

End Of Feed