Almora Bus Accident: PM मोदी ने शोक-संवेदना प्रकट की, PMNRF से मुआवजे की घोषणा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज यानी सोमवार सुबह एक बस मर्चुला के बास गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, Timesnowhindi को जानकारी मिली है कि यह आंकड़ा अब 36 तक पहुंच गया है। इस बीच पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मुआवजे की घोषणा भी की है।

अल्मोड़ा बस हादसे में पीएम ने की मुआवजे की घोषणा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुए बस हादसे में पुलिस मुख्यालय की तरफ से 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, Timesnowhindi को स्थानीय पत्रकार से जानकारी मिली है कि मृतकों की संख्या 36 तक पहुंच चुकी है। उत्तराखंड में पौड़ी से रामनगर आ रही बस रामनगर के करीब मर्चुला के पास पहुंची थी कि तभी खाई में गिर गई। बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से चीख पुकार मच गई। तुरंत राहत व बचाव कार्य चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।'

प्रधानमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से पीड़ित परिवारों को यह मुआवजा राशि दी जाएगी।

End Of Feed