Ambala News: भाई ने बहन की 33 बार चाकू मारकर की हत्या, गृहमंत्री के घर जाकर किया सरेंडर
Ambala News: अंबाला कैंट में एक भाई ने अपनी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इसके बाद आरोपी ने हरियाणा के गृहमंत्री के घर जाकर सरेंडर कर दिया है। पुलिस हत्या के कारण की खोज कर रही है।
भाई ने बहन की चाकू से गला रेतकर की हत्या
Ambala News: अंबाला कैंट से युवती की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना में एक भाई ने अपनी ही बहन का गला चाकू से रेतकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं, अपनी बहन की हत्या करने के बाद युवक ने गृहमंत्री अनिल विज के घर जाकर खुद को सरेंडर किया है। गृहमंत्री के घर से आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी भाई ने बहन को मारने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें उसने लिखा था कि - मजबूरी में अपनी बहन को मारना पड़ रहा है। आगे हमरा कोई नही है, आगे हमारा कोई नहीं, सिर्फ हमारे दुश्मन ही रिश्तेदार हैं। बात यहीं खत्म नहीं होती है। भाई ने बहन के ससुरालियों से बदला लेने लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से मदद मांगी थी।
आरोपी अंबाला कैंट के कच्चा बाजार का रहने वाला है। आरोपी भाई अपनी बहन की हत्या कर फरार था। पुलिस को हत्या की जानकारी मिलने पर इस मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस जांच की जानकारी प्राप्त होते ही आरोपी ने खुद को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के निवास पर सरेंडर किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
हत्या से पहले फेसबुक पर शेयर किया पोस्ट
पुलिस ने अपनी जांच में पाया की आरोपी ने बहन की हत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने बहन की हत्या के लिए उसके ससुराल को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही आरोपी ने बहन के पति का नाम अंकुर जैन बताया। साथ ही आरोपी ने बताया कि बहन के पति के चाचा की पीएम मोदी से डायरेक्ट बातचीत है। इसके साथ ही आगे आरोपी ने बताया कि अंकुर के फूफा भाजपा के सांसद है और उनका एक भाई है जो न्यूज चैनल में मैनेजर की पोस्ट पर है।
आरोपी युवक ने बताय कि ससुराल पक्ष से मोनू ने कहा था कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, फैसला करने में ही भलाई है। हत्यारोपी ने लिखा कि-गृहमंत्री अनिल विज से हाथ जोड़कर विनती है मेरे और मेरे परिवार की इस काम के बाद मेरे परिवार व मुझे सुरक्षा प्रदान करें। हमें कभी भी किसी भी समय मरवा सकते हैं। गृहमंत्री अनिल विज जिन्होंने आज तक गरीबों की लड़ाई लड़ी है आज इस गरीब घर की इज्जत के लिए जो हो सके वह कर देना।
बहन के साथ हुआ था झगड़ा
पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपी कर्ण उर्फ कालू का अपनी बहन भावना के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान तैश में आए कर्ण ने बहन पर चाकू से हमला किया। आरोपी ने अपनी बहन के प्राइवेट पार्ट समेच पूरे शरीर पर 30 से अधिक वार किए है। पुलिस ने बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बहन की हत्या के पीछे का कारण को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited