Tirupati में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस ने मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, दो की मौत
Tirupati Road Accident: तिरुपति में एक एंबुलेंस ने मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन लोग घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस मदनपल्ली से एक मरीज को तिरुपति लेकर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। पुलिस को आशंका है कि घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ।
तिरुपति में हादसा
Tirupati Road Accident: तिरुपति में सोमवार को एक 108 एंबुलेंस ने श्रद्धालुओं के समूह को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतक महिलाओं की पहचान अन्नामय्या जिले के रामसमुद्रम मंडल के चंपलपल्ली निवासी पेड्डा रेड्डम्मा (40) और लक्ष्मम्मा (45) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों को तिरुपति के रुइया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मदनपल्ली से तिरुपति जा रही थी एंबुलेंस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एंबुलेंस ने पैदल तिरुमाला मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के एक समूह को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना चंद्रगिरी मंडल के नरसिंहपुरम के पास हुई। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। श्रद्धालु पुंगनूर से तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर जा रहे थे, जबकि एंबुलेंस मदनपल्ली से एक मरीज को लेकर तिरुपति जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
घने कोहरे के कारण हादसा होने की आशंका
इस हादसे का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को संदेह है कि इलाके में घना कोहरा होने के कारण यह दुर्घटना हुई। चंद्रगिरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कई भक्त अलग-अलग स्थानों से पैदल चलकर तिरुमाला के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर तक पहुंचते हैं। आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों के विभिन्न हिस्सों से हजारों भक्त हर दिन मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।
ये भी पढ़ें - Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का काशी में असर, गंगा में संचालित नावों पर लगेगी रेट लिस्ट; मार्केट रेट से इतना ज्यादा होगा किराया
बापटला में घर में लगी आग
इस बीच, रविवार देर रात बापटला जिले में एक घर में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई। यह घटना परचूर के तुरपु बाजार में आधी रात के बाद हुई। आग में दो बहनों की मौत हो गई, जबकि उनकी मां घायल हो गई। मृतकों की पहचान नागमणि (34) और माधवी लता (30) के रूप में हुई है। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Mumbai Fire: अंधेरी में इमारत की 11वीं मंजिल पर लगी आग, एक बुजुर्ग व्यक्ति की दम घुटने से मौत
UP Weather Today: यूपी के 40 जिलों में आज कोल्ड डे का अलर्ट, इन जगहों पर बारिश की भी संभावना, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
नेपाल भूकंप के झटके बिहार तक पहुंचे, डोली धरती तो पटना सहित कई जिलों में डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग
मुंबई के सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के बाहर लूटपाट, पीड़ित को लगी गोली; कीमती सामान लेकर फरार
आज का मौसम, 7 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में आज कोल्ड डे का अलर्ट, दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited