Amethi News: CM योगी का बड़ा ऐलान, नोएडा की तर्ज पर एक और औद्योगिक सिटी बसाने का प्लान
उत्तर प्रदेश के नोएडा की तहर कानपुर-झांसी के बीच एक और औद्योगिक शहर बसाने का सीएम योगी ने ऐलान किया है। ये सिटी 38,000 एकड़ भूमि पर बनेगी।
कानपुर-झांसी के बीच बसेगी नई औद्योगिक सिटी
अमेठी: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में नोएडा की तरह एक और औद्योगिक शहर बसाने का प्लान बना रही है। सोमवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में एक कार्यक्रम के दौरान यह बड़ी घोषणा की है। इसके अलावा सीएम ने त्रिशंडु औद्योगिक क्षेत्र में लधानी ग्रुप के 900 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित दक्षिण एशिया की सबसे बड़े बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त सीएम ने अमेठी में 2000 करोड़ के और नए निवेश लाने की घोषणा की।
कानपुर-झांसी के बीच नई औद्योगिक सिटी
सीएम योगी ने इनलैंड वॉटर अथॉरिटी का गठन किए जाने की बात कही है। कहा कि यहां पर स्थापित यह प्लांट न केवल निवेश के लिए बल्कि, रोजगार के नजरिए से बेहतर है। भविष्य में स्थानीय पॉलिटेक्निक और आईटीआई के छात्रों को इस प्लांट से जोड़ा जाएगा। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि कोई भी उद्योग जो नौजवानों को जोड़ेगा, उसका आधा मानदेय सरकार अपने खजाने से देगी। इसके अलावा सीएम ने कानपुर से झांसी के बीच योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले विकास का एजेंडा नहीं था। सिर्फ जातिवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग राज कर रहे थे। अब PM मोदी के सहयोग से डबल इंजन की सरकार प्रदेश का समुचित विकास कर रही है।
यूपी में बढ़ा इनवेस्टमेंट-योगी
सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि 2017 में जब हमने इन्वेस्टर समिति कराने का निर्णय लिया तो हमारे सहयोगी ही हंसते थे। उनका कहना था यूपी में निवेश करने कौन आएगा? निवेशकों ने भी अपना दुख जाहिर करते हुए कहते थे कि हम बहुत निराश होकर वहां से निकले हैं। लेकिन, हमारी सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पॉलिसी, लैंड बैंक और व्यवसाइयों के प्रति सुरक्षा के भाव से 2017 में पौने पांच लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले थे। वहीं, इस वर्ष फरवरी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में 38 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले। उन्होंने कहा निवेश मित्र प्लेटफार्म के जरिए 430 से अधिक एनओसी केवल एक जगह आवेदन करने से मिल जायेगी। सीएम के कार्यक्रम में जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited