Amethi News: CM योगी का बड़ा ऐलान, नोएडा की तर्ज पर एक और औद्योगिक सिटी बसाने का प्लान

उत्तर प्रदेश के नोएडा की तहर कानपुर-झांसी के बीच एक और औद्योगिक शहर बसाने का सीएम योगी ने ऐलान किया है। ये सिटी 38,000 एकड़ भूमि पर बनेगी।

कानपुर-झांसी के बीच बसेगी नई औद्योगिक सिटी

अमेठी: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में नोएडा की तरह एक और औद्योगिक शहर बसाने का प्लान बना रही है। सोमवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में एक कार्यक्रम के दौरान यह बड़ी घोषणा की है। इसके अलावा सीएम ने त्रिशंडु औद्योगिक क्षेत्र में लधानी ग्रुप के 900 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित दक्षिण एशिया की सबसे बड़े बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त सीएम ने अमेठी में 2000 करोड़ के और नए निवेश लाने की घोषणा की।

कानपुर-झांसी के बीच नई औद्योगिक सिटी

सीएम योगी ने इनलैंड वॉटर अथॉरिटी का गठन किए जाने की बात कही है। कहा कि यहां पर स्थापित यह प्लांट न केवल निवेश के लिए बल्कि, रोजगार के नजरिए से बेहतर है। भविष्य में स्थानीय पॉलिटेक्निक और आईटीआई के छात्रों को इस प्लांट से जोड़ा जाएगा। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि कोई भी उद्योग जो नौजवानों को जोड़ेगा, उसका आधा मानदेय सरकार अपने खजाने से देगी। इसके अलावा सीएम ने कानपुर से झांसी के बीच योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले विकास का एजेंडा नहीं था। सिर्फ जातिवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग राज कर रहे थे। अब PM मोदी के सहयोग से डबल इंजन की सरकार प्रदेश का समुचित विकास कर रही है।

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed