Amethi Road Accident: रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग पर डंपर और मोटरसाइकिल की टक्कर, एक ही परिवार के तीन की मौत

Amethi Road Accident: रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग पर सरायभागवानी गांव के पास मोटरसाइकिल और डंपर की टक्कर हो गई। इसमें मरने वाले सभी लोग थाना क्षेत्र के गढामाफी गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद डंपर चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा।




अमेठी में सड़क हादसा। (सांकेतिक फोटो)

Amethi Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग पर सरायभागवानी गांव के पास शुक्रवार को मोटरसाइकिल और डंपर की टक्कर की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार विशाल (25) उसकी पत्नी मनीषा (23) तथा मां सरिता देवी (50) गौरीगंज बाजार जा रहे थे कि तभी यह घटना हुयी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले सभी लोग थाना क्षेत्र के गढामाफी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि गौरीगंज की तरफ से आ रहे डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीनों लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद डंपर चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया पर उसे थाना मुंशीगंज की पुलिस ने पकड़ लिया है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed