पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, प्राइवेट बस की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर, 4 की मौत और 12 लोग घायल
Amethi Bus Accident: अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट बस दिल्ली से सिवान जा रही थी। तभी रास्ते में उसकी टक्कर एक अज्ञात वाहन से हो गई। इस हादसे में बस में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।
अमेठी में बस एक्सीडेंट
- दिल्ली से सिवान जा थी बस
- हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लगा जाम
- क्रेन से हटवाई गई क्षतिग्रस्त बस
Amethi Bus Accident: अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देर रात को भीषण हादसा हो गया। जहां एक प्राइवेट बस की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें - नोएडा: आत्महत्या की कोशिश कर रहे शख्स को बचाने के लिए सब-इंस्पेक्टर ने नाले में लगा दी छलांग
टक्कर से बस का एक हिस्सा उड़ा
अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली से सिवान जा रही प्राइवेट बस खड़े अज्ञात वाहन से टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि बस के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने हादसे में घायल सभी लोगों को शुकुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां तीन की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया। इनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - हाथरस भगदड़: SIT ने 300 पन्नों की रिपोर्ट शासन को सौंपीं, सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का कहीं जिक्र नहीं
हादसा करने वाला वाहन फरार
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को घटनास्थल से हटवाया और यातायात को फिर से चालू करा दिया। इस हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं एसपी अनूप ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और घटना को लेकर जानकारी ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited