Israel-Hamas war: सपा नेता यसर शाह का विवादित बयान, कहा- मुस्लिम होने के कारण फिलिस्तीन को है हमारा समर्थन

सपा नेता यसर शाह ने इजरायल और हमास के संघर्ष के बीच प्रतिक्रिया देते हुए अपना समर्थन फिलिस्तीन को जताया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों के कारण वे फिलिस्तीन को अपना समर्थन दे रहे हैं।

सपा नेता यसर शाह का विवादित बयान (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • सपा नेता का विवादित बयान
  • फिलिस्तीन को जताया समर्थन
  • इजरायल हमास की जंग तेज

Israel Attack : इजरायल और हमास लड़ाकों के बीच जारी जंग के बीच सपा नेता यसर शाह का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने फिलिस्तीन के लिए अपना समर्थन जताया है। यसर शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले 10 साल में 350,000 लोग मारे हैं इज़राइल ने, जिसमें 35,000 बच्चे थे। इसके बाद भी भक्त अगर फिलिस्तीन के खिलाफ सिर्फ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहां मुसलमान हैं। तो हम भी फिलिस्तीन के साथ सिर्फ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहां मुसलमान हैं। सपा नेता के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में विवाद की लहरें उठ सकती हैं।

इन देशों ने भी दी प्रतिक्रिया

इजरायल में हमास के हमले के बाद कई मुस्लिम देशों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। सऊदी अरब ने दोनों पक्षों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस मामले में संयम बरते। सऊदी अरब के रक्षा मंत्रालय की ओर बयान जारी करते हुए कहा गया कि हम इजराइल को लगातार कब्जे, फिलिस्तीनियों के उनके 'वैध' अधिकारों से वंचित करने को देखते हुए हालिया स्थिति को लेकर चेतावनी देते रहे हैं। वहीं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने इजरायल पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की है और हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना भी जाहिर की है।

इजरायल और हमास के बीच जंग तेज

इजरायल और हमास लड़ाकों के बीच जारी जंग और तेज हो गई है। इजरायल पर हमास लड़ाकों की ओर से हुए हमले में अब तक करीब 300 इजराइल के लोग मारे गए हैं और घायलों की संख्या 1590 है। वहीं इजरायल की ओर से हुई जवाबी कार्रवाई में हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी इलाके में 232 लोगों की मौत हुई है और 1790 लोग घायल हैं।

End Of Feed