Amravati Lok Sabha Seat: नवनीत राणा की होगी वापसी या वानखड़े मारेंगे बाजी? दोनों के बीच सीधी टक्कर
महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा और कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखड़े के बीच मुकाबला है। पिछले चुनाव में इस सीट से नवनीत राणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी।
फाइल फोटो।
Amravati Lok Sabha Seat: महाराष्ट्र की अमरावती (सुरक्षित) लोकसभा सीट राज्य की हॉट सीटों में शामिल है। पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में यहां से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। उससे पहले इस सीट पर शिवसेना का वर्चस्व था। अगर शुरुआती दिनों की बात करें तो अमरावती सीट पर 1952 से 1984 तक कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते आ रहे थे, लेकिन उसके बाद इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व धीरे-धीरे खत्म होता चला गया और कभी सीपीआई, शिवसेना और आरपीआई के उम्मीदवार को जीत मिली। वहीं, 2019 में यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत कौर राणा ने शिवसेना उम्मीदवार आनंदराव अदसुल को हराकर जीत दर्ज की थी। इस बार अमरावती का समीकरण बदल चुका है और नवनीत कौर राणा भाजपा प्रत्याशी के तौर मैदान में हैं। वहीं, उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखड़े से हो रहा है। जहां नवनीत राणा 2019 में निर्दलीय चुनाव जीती थी। वहीं, 2014 में एनसीपी प्रत्याशी के रूप में दूसरे स्थान पर रही थी। इस बार उनकी शाख दांव पर लगी है और देखना है कि वह अपनी जीत बरकरार रख पाती है या कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखड़े बाजी मार ले जाते हैं। हालांकि, अब चुनाव परिणाम में बस एक दिन का समय बचा है।
अमरावती लोकसभा सीट से उम्मीदवारमहाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से दो प्रमुख उम्मीदवार हैं। भापजा की उम्मीदवार नवनीत राणा और कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखड़े के बीच सीधी टक्कर है। इसके अलावा बसपा ने संजय कुमार हेगड़े को टिकट दिया है। इसके साथ ही कई अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
- नवनीत राणा- भाजपा
- बलवंत वानखड़े- कांग्रेस
- संजयकुमार गाडगे- बसपा
- गणेश नानाजी रामटेके- ABHPP
- सुषमा गजानन अवचार-JVIDP
- भाऊराव वानखड़े- AIFB
- अविनाश धनावते- PPI(D)
- नरेंद्र बाबूलाल कथाने- DJP
- राजू मधुकरराव कलाने- BBP
- दिगंबर वामन भगत- NBEP
- दिनेश गणेशदास बुब- PJP
- गाजी जहीर अहमद- RUC
- आनंदराज अंबेडकर- RPS
- अनिल थावरे- निर्दलीय
- अरुण यशवंतराव भगत- निर्दलीय
- भारत चंपतराव यंगाड- निर्दलीय
- हिम्मत भीमराव ढोले- निर्दलीय
- किशोर भीमराव लाबडे- निर्दलीय
- किशोर ज्ञानेश्वर तायडे- निर्दलीय
- मानकर काशीराव- निर्दलीय
- मनोहर कृष्णजी कुर्हाड़े- निर्दलीय
- पृथ्वीसम्राट दीपवंश- निर्दलीय
- गौतम इंगले- निर्दलीय
- तारा सुरेश वानखड़े- निर्दलीय
- वर्षा भगत- निर्दलीय
- सतीश गेदाम- निर्दलीय
- श्रीकृष्ण क्षीरसागर- निर्दलीय
- सोनाली संजय मेश्राम- निर्दलीय
- सुमित्रा साहेबराव गायकवाड़- निर्दलीय
- सूरज धनराज नागदवाने- निर्दलीय
- सुरेश पुंडलिक मेश्राम- निर्दलीय
- प्रभाकर भटकर- निर्दलीय
- प्रमोद चौरपागर- निर्दलीय
- राजेश तुलसीराम खाड़े- निर्दलीय
- राजू महादेवराव सोनोन- निर्दलीय
- रवि गुणवंतराव वानखड़े- निर्दलीय
- संदीप बाबूलाल मेश्राम- निर्दलीय
नवनीत राणा
नवनीत राणा का सफर एक्ट्रेस के तौर पर शुरू हुआ था। उन्होंने कई सारी तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अभिनय की हैं। इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्म में भी भूमिका निभाई है। उनकी शादी विधायक रवि राणा से हुई, जिसके बाद वह राजनीति में एंट्री ली। नवनीत राणा 2014 में एनसीपी के टिकट पर अमरावती लोकसभा से चुनाव मैदान में उतरी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और 2019 में अमरावती से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी और जीत भी दर्ज की। इसके अलावा वह अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहीं । नवनीत राणा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भाजपा में शामिल हुईं और भाजपा ने उन्हें अमरावती से टिकट भी दिया है। यही वजह है कि अमरावती सीट महाराष्ट्र की चर्चित सीटों की श्रेणी में आती है।
बलवंत वानखड़े
बलवंत वानखड़े एक कांग्रेस नेता हैं। वह 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने थे। इसके बाद 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें अमराती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Palwal Fire Video: खुदाई के दौरान PNG गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत
Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में तेज धमाके के साथ लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे
Delhi Bus: दिल्ली में शुरू किया गया नया बस रूट, अब इन जगहों पर जानें में होगी आसानी
Indore fire: 6 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू
Mahakumbh: 10 से अधिक भाषाओं में होगा चैटबॉट 'कुंभ सहायक', श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited