Amritsar-Jamnagar Expressway: अमृतसर से जामनगर की दूरी होगी आधी, तीन रिफाइनरियों को जोड़ रहा एक्सप्रेसवे

Amritsar-Jamnagar Expressway: अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। इसके पूरा होने के बाद अमृतसर से जामनगर का रास्ता 26 की जगह सिर्फ 13 घंटे में ही पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे तीन रिफाइनरियों को भी जोड़ रहा है।

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे

Amritsar-Jamnagar Expressway: देश में इन दिनों रिफाइनरी का काम तेजी से किया जा रहा है, जिसमें अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे अहम भूमिका निभाने वाली है। बालोतरा से गुजरने वाला यह एक्सप्रेसवे भी इसकी विकास की गति को तेज करता नजर आ रहा है। 6 लेन के इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद अमृतसर से जामनगर का सफर अब महज 13 घंटे में पूरा किया जा सकेगा, जिसे पहले 26 घंटे में पूरा किया जाता था।

तेजी से हो रहा एक्सप्रेसवे का काम

इस एक्सप्रेसवे पर अस्थायी रूप से हनुमानगढ़ के सांगरिया से जालोर के सांगाणा तक वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं, इस रूट पर हनुमानगढ़ से जालोर के सांगाणा तक रेस्ट एरिया व सर्विस एरिया का काम भी चल रहा है। वहीं, बाकी हिस्से का भी काम लगभग पूरा कर लिया गया है। हालांकि, कुछ जगहों पर ओवरब्रिज और अंडरब्रिज चल रहा है, जो अपने अंतिम चरण में हैं। साथ ही बीकानेर से जालोर तक कुछ रेस्ट एरिया में ट्रक चालकों के लिए रेस्टोरेंट भी चलाए जा रहे हैं।

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के बारे में

  • एक्सप्रेसवे की लंबाई 1257 किलोमीटर है।
  • इस एक्सप्रेसवे का करीब 637 किमी हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा।
  • इस एक्सप्रेसवे पर 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ाए जा सकेंगे।
End Of Feed