योगा गर्ल अर्चना की कम नहीं हो रही मुश्किलें, अमृतसर पुलिस का नोटिस मिलने के बाद कही यह बात
Archana Makwana: योगा गर्ल अर्चना मकवाना की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब उन्हें अमृतसर पुलिस का नोटिस मिला है। जिसके तहत उन्हें सात दिनों के भीतर पेश होने को कहा गया है। बता दें कि एसजीपीसी की शिकायत के आधार पर अमृतसर में अर्चना मकवाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
अर्चना मकवाना (फोटो साभार: Instagram)
- योगा गर्ल अर्चना के खिलाफ FIR दर्ज
- पुलिस के सामने पेश नहीं होने पर हो सकती है गिरफ्तारी
- अर्चना को मिल चुकी है धमकी
Archana Makwana: विश्व योग दिवस के दिन पंजाब के अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (श्री दरबार साहिब) में जाकर योग करने वाली अर्चना मकवाना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुजरात के वडोदरा की रहने वाली अर्चना मकवाना को अमृतसर पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है।
अर्चना को अमृतसर पुलिस का नोटिस
अमृतसर पुलिस द्वारा जारी नोटिस में अर्चना को वहां की पुलिस के सामने सात दिन के भीतर पेश होने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर पंजाब पुलिस उसे वडोदरा (गुजरात) से गिरफ्तार कर सकती है।
अर्चना के खिलाफ FIR दर्ज
एसजीपीसी की शिकायत के आधार पर अमृतसर में अर्चना मकवाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे में अमृतसर पुलिस द्वारा पहले अर्चना मकवाना के खिलाफ दर्ज किए गए मामले की जांच की जाएगी। उसके बयान दर्ज होंगे और उसके बाद ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
अर्चना को ऐसे में पंजाब पुलिस द्वारा नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा गया है। जिसमें साफ कहा गया है कि वह पुलिस के सामने आकर अपना बयान दर्ज कराएं।
यह भी पढ़ें: पंजाब में मौत का खेल! रेस के दौरान बेकाबू हुआ ट्रैक्टर, कई लोग गंभीर रूप से घायल
अर्चना को मिल चुकी है धमकी
अर्चना मकवाना को इससे पहले जान से मारने की धमकी भी इस पूरे मामले को लेकर मिल चुकी है। जिसको लेकर वडोदरा पुलिस की तरफ से उसे सुरक्षा मुहैया कराई गई है। जिसके लिए उसने वडोदरा पुलिस का सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद भी किया था।
अर्चना मकवाना ने मांगी माफी
वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अर्चना मकवाना ने पूरे समाज से माफी मांगी है और कहा है कि वह किसी भी गुरुद्वारे में नहीं जाएंगी। अर्चना वीडियो में कहती सुनी जा सकती हैं कि मेरे खिलाफ पंजाब पुलिस में एफआईआर हो चुकी है। मैंने गलत सोच के साथ कुछ भी नहीं किया था।
यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लिया बदला, कॉस्टेबल की हत्या के आरोपी गैंगस्टर को किया ढेर
उन्होंने कहा कि मेरी सोच थी कि पंजाब के लोगों के मन में भी योग को लेकर कुछ विचार जगे। मैंने बस इसी सोच के साथ वहां योग किया। जिसने उस समय मेरी तस्वीर निकाली, वह भी सरदार जी ही थे, लेकिन उन्होंने भी नहीं बताया कि मैं गलत कर रही हूं। फिर भी किसी की भावना को मेरी वजह से ठेस पहुंची या किसी का दिल दुखा है तो उसके लिए मैं माफी मांगती हूं, क्योंकि मेरा इरादा गलत नहीं था। ऐसे में कृपया इसको धार्मिक और राजनीतिक मुद्दा ना बनाएं। मैं सबसे हाथ जोड़कर यही अपील करती हूं, क्योंकि इसकी वजह से मुझे जान से मारने से लेकर ना जाने कितनी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।
बता दें कि अर्चना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह भी कहा कि किसी भी मीडिया चैनल को वह इस मामले को लेकर कोई इंटरव्यू और बयान नहीं देंगी, क्योंकि उसकी बातों को तोड़-मरोड़ कर मीडिया पेश करेगी और उसकी परेशानी और बढ़ जाएगी। ऐसे में मीडिया के जो लोग उससे इस मामले में बयान या इंटरव्यू के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं, वह ऐसा करना बंद कर दें।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
Gwalior में पुष्पा 2 का साइड इफेक्ट, स्नैक्स बिल को लेकर हुआ विवाद, अल्लू अर्जुन के स्टाइल में काटा युवक का कान
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
'राहुल गांधी आप डिरेल हो गए हैं...' कांग्रेस सांसद की हाथरस यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited