Bathinda News: अमृतसरी कुल्चा मालिक पर सरेआम बरसाईं गोलियां, हत्या का Video आया सामने
पंजाब के बठिंडा में अमृतसरी कुल्चा मालिक हरजिंदर सिंह जोहल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपनी दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक से आए दो हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हत्या से जुड़ा CCTV वीडियो भी आया है।
अमृतसरी कुल्चा मालिक की गोली मारकर हत्या
बठिंडा: शहर के पॉश कॉमर्शियल इलाके मॉल रोड पर मशहूर हरमन रेस्टोरेंट के मालिक की शनिवार को सरेआम गोलियां मारकर हत्या किए जाने से इलाके में दहशत का माहौल है। शाम को बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें 5 गोलियां मारी। जिस वक्त फायरिंग की गई, उस समय हरमन अमृतसरी कुल्चा के मालिक हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला अपने रेस्टोरेंट के बाहर कुर्सी डालकर बैठ हए थे। गोलियां चलाने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। तुरंत जौहल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है। जौहल बठिंडा की माल रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान भी थे।
एसोसिएशन के प्रधान थे हरजिंदर सिंह जौहल
एसोसिएशन प्रधान के हत्या से बठिंडा के आक्रोशित व्यापारियों ने मॉल रोड पर जाम लगा दिया। उधर, दिनदहाड़े शहर के मुख्य व्यापारिक इलाके में हुई इस घटना का पता चलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तमाम आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा देकर व्यापारियों को धरना खत्म करने के लिए मनाया।
संगरूर जिले का बाइक में नंबर
दोनों हमलावर जिस बाइक पर आए, उसकी नंबरप्लेट पर PB13X4420 नंबर लिखा हुआ था। B13 की सीरिज संगरूर जिले की है। हमलावरों की बाइक पर लगा नंबर सही है या फिर उन्होंने जाली नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया था, यह पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चलेगा।
वारदात के बाद हरजिंदर सिंह जौहल के पास सबसे पहले दीपू नामक युवक पहुंचा, जो उन्हीं के हरमन कुल्चा रेस्टोरेंट पर काम करता है। दीपू ने बताया-वो रेस्टोरेंट में ही खड़ा था। अचानक धमाकों की आवाज सुनाई दी। पहले उसे लगा कि शायद पटाखे की आवाज है। जब वो देखने के लिए रेस्टोरेंट से बाहर निकला तो जौहल के शरीर से खून निकल रहा था। जौहल ने ही उसे बताया कि उन्हें गोली लगी है। इसके बाद उन्होंने सड़क की तरफ इशारा करते हुए दो युवकों को पकड़ने के लिए कहा। वह दोनों युवक मोटरसाइकिल पर थे। हालांकि, उसने मोटरसाइकिल वालों के पीछे गया लेकिन वो पास वाली गली में मुड़ गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited