बेंगलुरु में एक और इंजीनियर की मौत, संदिग्ध हालत में मिला शव; हत्या की आशंका

Bengaluru News: बेंगलुरु में एक और इंजीनियर की मौत हो गई है। उसका शव संदिग्ध हालत में मिला है। वह बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। वह एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और पिछले दो वर्षों से बेंगलुरु में रह रहे थे-

bengaluru News.

बेंगलुरु में एक और इंजीनियर की मौत

Bengaluru News: बिहार के समस्तीपुर जिले के एक इंजीनियर की मौत बेंगलुरु में हुई। परिवार ने मौत पर संदेह जाहिर किया है। इंजीनियर समस्तीपुर शहर के वार्ड 36 मोहल्ला बहादुरपुर के रिटायर्ड रेलकर्मी दिनेश राय का पुत्र रवि कुमार बताया जा रहा है। वह बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और दो साल से बेंगलुरु में रहकर नौकरी करता था। वह आरएमजेड गैलरिया अपार्टमेंट ऐलहनका में रहता था।

परिवार को हत्या की आशंका

परिवार के लोगों ने इसे आत्महत्या नहीं हत्या करार दिया है। लोगों का कहना था कि अगर रवि ने आत्महत्या की होती तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा होता लेकिन उसके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। साथ ही उसके साथ रहने वाले 3 लोग भी गायब थे। इस मामले में बेंगलुरु में प्राथमिक दर्ज कराई गई है।

ये भी जानें-महाकाल पर भक्तों ने की धन की वर्षा, किया रिकॉर्ड तोड़ दान, 11 महीने में आया इतना चढ़ावा

मृतक के चाचा उमेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह घटना हुई थी, लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार की रात उन्हें जानकारी दी। जिसके बाद परिवार के लोग हवाई यात्रा कर बेंगलुरु पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें शव सौंपा गया।

घटना के बाद से फरार तीनों रुपमेट

उन्होंने कहा कि उनके भतीजे को कंपनी द्वारा हिसाब करने के लिए बुलाया गया था। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में काम करता था। उसके साथ अपार्टमेंट में तीन और व्यक्ति भी रहते थे, जो इस घटना के बाद से फरार हैं। वहां पहुंचने के बाद उनसे संपर्क की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं आए।

ये भी जानें- गुजरात के भावनगर में बस और डंपर की भीषण टक्कर, छह लोगों की मौत; 10 घायल

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

उन्होंने शक जाहिर किया कि रवि की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। अगर रवि ने आत्महत्या की होती तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा होता। यह पूरी तरह से हत्या का मामला है। बिहार सरकार और कर्नाटक की सरकार इस मामले में संज्ञान ले और परिवार के साथ न्याय करें।

16वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत

मृतक के छोटे भाई शिव कुमार ने बताया कि जब वे लोग बेंगलुरु पहुंचे तो वहां पर कोई भी नहीं था। उन्हें बताया गया कि उनके भाई की मौत 16वीं मंजिल से गिरकर हुई है, उनके तीन और पार्टनर थे, जो वहां नहीं मिले। बेंगलुरु में ही हमने प्राथमिक दर्ज कराई है। यह आत्महत्या नहीं हत्या है।

ये भी जानें- यमुना एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराई तीन गाड़ियां, चार लोगों की मौके पर मौत; एक की हालत गंभीर

सदमें मे है परिवार

रवि पिछले दो साल से बेंगलुरु में रहकर ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में काम करता था और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। शनिवार की सुबह अपार्टमेंट के गार्ड ने उसका शव नीचे गिरा हुआ पाया था। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई थी। बताया गया है कि रवि की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी और उसकी पत्नी समस्तीपुर में थी। रवि की मौत की सूचना के बाद से उसकी हालत भी ठीक नहीं है वो बेसुध है।

इनपुट- आईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited