बेंगलुरु में एक और इंजीनियर की मौत, संदिग्ध हालत में मिला शव; हत्या की आशंका

Bengaluru News: बेंगलुरु में एक और इंजीनियर की मौत हो गई है। उसका शव संदिग्ध हालत में मिला है। वह बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। वह एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और पिछले दो वर्षों से बेंगलुरु में रह रहे थे-

बेंगलुरु में एक और इंजीनियर की मौत

Bengaluru News: बिहार के समस्तीपुर जिले के एक इंजीनियर की मौत बेंगलुरु में हुई। परिवार ने मौत पर संदेह जाहिर किया है। इंजीनियर समस्तीपुर शहर के वार्ड 36 मोहल्ला बहादुरपुर के रिटायर्ड रेलकर्मी दिनेश राय का पुत्र रवि कुमार बताया जा रहा है। वह बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और दो साल से बेंगलुरु में रहकर नौकरी करता था। वह आरएमजेड गैलरिया अपार्टमेंट ऐलहनका में रहता था।

परिवार को हत्या की आशंका

परिवार के लोगों ने इसे आत्महत्या नहीं हत्या करार दिया है। लोगों का कहना था कि अगर रवि ने आत्महत्या की होती तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा होता लेकिन उसके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। साथ ही उसके साथ रहने वाले 3 लोग भी गायब थे। इस मामले में बेंगलुरु में प्राथमिक दर्ज कराई गई है।

End Of Feed