Anantnag Encounter: अनंतनाग मुठभेड़ में घायल हुए 2 नागरिक, इलाज के दौरान एक की मौत
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नागरिक घायल हुए। जिसमें से एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार इन आतंकवादियों पर नजर रख रही है और 9 और 10 अगस्त 2024 की रात को कापरान के पूर्वी इलाके में पहाड़ों में सटीक अभियान चलाया गया-
अनंतनाग मुठभेड़ में घायल हुए 2 नागरिक
Anantnag Encounter: अनंतनाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कोकरनाग के अहलान गंडोले इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नागरिक घायल हुए। जम्मू-कश्मीर शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच में हुए मुठभेड़ एक नागरिक की मौत हो गई और मुठभेड़ में दो नागरिक गोली लगने से घायल हो गए थे। इन घायलों में से एक ने रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मुठभेड़ में दो लोग घायाल
अधिकारियों ने बताया कि अहलान गंडोले इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नागरिक घायल हुए। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और तीन जवानों और दो नागरिकों समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए सेना ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर हवलदार दीपक कुमार यादव और प्रवीण शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।
पहाड़ों में सटीक अभियान
कोकरनाग मुठभेड़ पर शनिवार शाम को सेना ने बताया कि 5 अगस्त 2024 को पुष्टि हो चुकी थी कि जुलाई के महीने में डोडा क्षेत्र में हुई घटनाओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादी किश्तवाड़ रेंज को पार करके दक्षिण कश्मीर के कापरान गरोल क्षेत्र में घुस आए हैं। तब से राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार इन आतंकवादियों पर नजर रख रही है और 9 और 10 अगस्त 2024 की रात को कापरान के पूर्वी इलाके में पहाड़ों में सटीक अभियान चलाया गया, जहां कथित तौर पर ये आतंकवादी छिपे हुए थे।
सर्च ऑपरेशन जारी
सेना का कहना है कि 10 अगस्त को संदिग्ध गतिविधि देखी गई। चेतावनी देने पर आतंकवादियों ने तुरंत अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें सेना के दो जवान और आसपास के दो नागरिक घायल हो गए। घायल नागरिकों के आतंकी रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है। यह इलाका 10,000 फीट से भी अधिक ऊंचाई पर है और यहां घने जंगल, बड़े-बड़े पत्थर और नाले हैं, जो ऑपरेशन के दौरान चुनौती पेश कर रहे हैं। सुरक्षा बल के जवान सतकर्ता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आतंकवादियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।"
(इनपुट- आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
नोएडा में शर्मनाक करतूत, युवकों ने फ्लैट पर बंधक बनाकर युवती से किया गैंगरेप; मामला दर्ज
ज्वेलरी की दुकान पर ग्राहक बनकर आए लुटेरे, बंदूक के बल पर लूटे एक करोड़ के गहने, देखें CCTV वीडियो
Delhi Air Pollution: दिल्ली में सांसों पर संकट, जहरीली हवा से हाहाकार; AQI 400 पार
Bihar Weather: बिहार में जल्द बदलेगा मौसम, दिन-रात पड़ेगी कड़ाके की ठंड; IMD ने दिया अपडेट
संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पत्थरबाजी, बिगड़ी स्थिति, पुलिस पर हमला; DM ने खुद संभाला मोर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited