मादक पदार्थ के खिलाफ अंडमान-निकोबार पुलिस का 'निपटान' अभियान, 36,000 करोड़ की मेथामफेटामाइन की नष्ट

अंडमान और निकोबार पुलिस ने विशेष मादक पदार्थ 'निपटान पखवाड़े'का शुभारंभ किया है। इस दौरान देश के सबसे बड़े जब्त मादक पदार्थों को जलाया गया।

निपटान पखवाड़े का शुभारंभ

अंडमान-निकोबार: पुलिस ने विशेष मादक पदार्थ निपटान पखवाड़े का शुभारंभ किया इस दौरान देश के सबसे बड़े जब्त मादक पदार्थों को जलाया गया। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 11 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में 'मादक पदार्थ तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने विशेष मादक पदार्थ निपटान पखवाड़े का शुभारंभ किया, जो देश को नशा मुक्त भारत बनाने की ओर बड़ा कदम है।

6000 किलोग्राम मेथामफेटामाइन नष्ट

इस दौरान अंडमान निकोबार पुलिस ने सबसे बड़े मादक पदार्थों का विनाश किया । लगभग 6000 किलोग्राम मेथामफेटामाइन (अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य: ₹36,000 करोड़) को नष्ट किया गया। यह भारत के इतिहास में जब्त मादक पदार्थों का सबसे बड़ा विनाश है। इस प्रक्रिया की निगरानी हरगोबिंदर सिंह ढालीवाल, डीजीपी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह द्वारा की गई।

कमेटी मे IPS जितेंद्र कुमार मीणा आईपीएस मोहम्मद इरशाद हैदर,और अंडमान एवं निकोबार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एनवायरो चेक और जीबी पंत अस्पताल के प्रतिनिधि शामिल हुए। ड्रग्स विनाश प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और मादक पदार्थ अधिनियम के नियमों के तहत पूरी सावधानी और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार किया गया।

End Of Feed