Punjab News: पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू, क्या है वापसी का कारण
Punjab News: पाकिस्तान से अंजू पंजाब के वाघा बॉर्डर पहुंची। आईबी और पंजाब पुलिस ने बारी-बारी उनसे पूछताछ की, जिसमें उनके वापस आने के कारण के बारे में पुछा गया।
पंजाब पुलिस ने अंजू के वतन वापसी पर पूछे सवाल
Punjab News: राजस्थान से पाकिस्तान अपने प्यार के लिए पहुंची अंजू ने अब वतन वापसी कर ली है। आईबी और पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस ने अंजू से लंबी पूछताछ की है। प्यार के लिए पाकिस्तान जाने वाली अंजू पंजाब के वाघा बॉर्डर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार 21 जुलाई 2023 को अंजू राजस्थान से पंजाब गई थी। वहां उन्होंने ईसाई धर्म से इस्लाम धर्म में परिवर्तन किया, ताकि वह पाकिस्तान युवक से निकाह कर सकें।
जिस पाकिस्तानी युवक से अंजू ने निकाह किया है वह दवा का कारोबारी है और उसका नाम नसरुल्लाह बताया जा रहा है। वाघा बॉर्डर पर पहुंची अंजू से पहले आईबी ने सवाल किए उसके बाद पंजाब पुलिस ने पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें उनकी वापसी से लेकर कई अन्य सवाल पूछे गए।
क्या है अंजू के वापस आने की वजह
राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू से आईबी और पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस टीम दोनों ने वापसी की वजह को लेकर पूछताछ की थी। अंजू ने इस पूछताछ में वापसी की वजह बताते हुए कहा कि वह 21 जुलाई को पाकिस्तान में उस व्यक्ति से निकाह करने गई थी, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर प्यार हो गया था। फेसबुक के जरिए नसरुल्लाह से प्यार कर बैठी थी अंजू।
जानकारी के अनुसार अंजू के पास नसरुल्लाह से शादी करने का कोई सबूत नहीं है। अंजू से जब पाकिस्तान रक्षा कर्मियों से संबंध को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इस तरह के किसी भी संबंध से इनकार कर दिया है। जब अंजू से भारत वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब में बताया कि वह अपने बच्चों के लिए आई हैं। अपने भारतीय पति अरविंद से तलाक लेने के बाद वह अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाने की कोशिश करेंगी।
अंजू को मिला क्लीयरेंस
सारी पूछताछ, जांच और कस्टम से क्लीयरेंस मिलने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हुई। फिलहाल अंजू दिल्ली में है। जुलाई में पाकिस्तान गई अंजू लंबे समय बाद नवंबर के अंत में अपने बच्चों की खातिर भारत लौट आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited