Etawah Murder Case: इटावा में एएनएम छात्रा की हत्या के आरोपी मुठभेड़ में घायल, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती
यूपी के इटावा में एक एएनएम की छात्रा की हत्या का मामला सामने आया था। इस घटना के मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है।
मुठभेड़ में आरोपी घायल। (सांकेतिक फोटो)
Etawah Murder Case: उत्तर प्रदेश के इटावा के सैफई यूनिवर्सिटी की एएनएम की छात्रा की हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त मुठभेड़ में घायल हो गया। अपराधी ने किसी दूसरे से प्रेम करने पर नाराज होकर छात्रा की हत्या की थी। मृतक छात्रा की मां ने योगी सरकार से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाकर कार्रवाई की मांग की है।
छात्रा की मां ने शिकायत दर्ज कराई
बता दें कि इटावा जनपद के सैफई यूनिवर्सिटी में औरैया जनपद के कुदरकोट की रहने वाली एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा प्रिया मिश्रा की सैफई से 10 किलोमीटर दूर हत्या कर शव फेंके जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में मृतक छात्रा की मां सुधा मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर लिया।
मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र और उसके चाचा रामप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके भाई अरविंद फरार है। जब पुलिस निशानदेही पर छिपाए गए तमंचा को तलाशने अभियुक्त को लेकर गई थी, उसी दौरान छिपाए गए तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मुख्य अभियुक्त महेंद्र के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। गोली लगने के बाद आरोपी को जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। एसएसपी संजय कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली।
छात्रा को परेशान करता था आरोपी
वहीं, इस मामले में मृतक छात्रा की मां का कहना है कि बेटी के लापता होने की सूचना हम सभी को लगी, तो हम लोग तत्काल सैफई पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि महेंद्र नाम का एक लड़का है, जो इसको परेशान करता था, एकतरफा अफेयर के चलते हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने एक साल पहले फोन करके परेशान किया था, जिसके बाद घरवालों से शिकायत करने पर दुबारा गलती ना करने की बात कही थी।
इस मामले में एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि देर रात एक छात्रा की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में तमंचा होने की जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर अभियुक्त को ले जाया गया, जहां अभियुक्त ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में RLD उम्मीदवार की बड़ी जीत, आधिकारिक घोषणा का इंतजार
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी की 9 में से 7 सीटों पर खिला कमल, साइकिल दो सीटों पर सिमटी
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 25 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार धर्मराज निषाद को 24776 वोटों की मिली बढ़त
Kundarki Upchunav Result 2024 Live: कुंदरकी में खिल रहा 'कमल', रिजवान की साइकिल हो रही पंचर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited