घूस को मारें घूसा : UP में कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगे तो यहां करें शिकायत

अगर आपका सरकारी दफ्तर में कोई काम है और वहांं के कर्मचारी रिश्वत की मांग कर रहे हैं तो अब चिंता की बात नहीं। क्योंकि हम आपको बताएंगे कि ऐसे कर्मचारी कि शिकायत कहां और कैसे करें। दिए गए Helpline Number पर कॉल करके आप उस रिश्वतखोरी की शिकायत कर सकते हैं -

रिश्वत मांगने वालों की शिकायत यहां करें

घूस देना और लेना दोनों ही गैरकानूनी है। समय आ गया है जब घूस को घूसा मारकर दूर किया जाए। घूसखोर को घूसा मारकर कानून अपने हाथ में न लें, बल्कि शिकायत करके उसे कानून के शिकंजे में लाएं। अगर आप ये नहीं जानते हैं कि शिकायत कहां करें तो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो हेल्पलाइन नंबर जिन पर आप घूसखोर की शिकायत कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की इन नंबरों को नोट करके रख लें और जब कभी कोई सरकारी कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगे, तुरंत उसकी शिकायत कर दें।

हालांकि, अब कोई भी भ्रष्ट कर्मचारी सीधे रिश्वत नहीं मांगता है। बल्कि रिश्वत लेने के भी अनोखे तरीके रिश्वतखोरों ने खोज लिए हैं, जिससे वह पकड़े न जाएं। फिर भी जैसे ही आपको एहसास हो कि कोई सरकारी कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग कर रहा है, चुप न बैठें तुरंत शिकायत करें।

शिकायत कहा करें?आजकल लोगों के मोबाइल पर सीबीआई की तरफ से मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिसमें बताया गया है कि अगर केंद्र सरकार के किसी विभाग (रेलवे, पोस्ट ऑफिस, केंद्रीय शिक्षण संस्थान, ईपीएफओ, इनकम टैक्स, बैंक आदि) का कोई भी कर्मचारी आपसे घूस/रिश्वत मांगे तो सूचित करें।

End Of Feed