500 के नोट पर गांधी की जगह छपे अनुपम खेर! 1.60 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा; शातिरों ने यूं किया खेल

गुजरात के अहमदाबाद में सोने की खरीददारी में अनुपम खेर की तस्वीर वाले 500 रुपये के नोटों से 1.60 करोड़ चुकाए गए। फिलहाल, इतना बड़ा फर्जीवाड़ा करने वाले गिरफ्तार कर लिये गए हैं।

500 नोट के पर अनुपम खेर की तस्वीर

अहमदाबाद: असली सोना नकली नोटों से खरीदा गया। दरअसल, मामला गुजरात के अहमदाबाद का है, जहां सोने के 20 बिस्किट 1 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदे गए, जिसमें रुपये अनुपम खेर के चेहरे वाली नकली नोट से चुकाए गए। जालसाज ने अहमदाबाद के सराफा कारोबारी को चूना लगाया और फरार हो गए। यह पूरा फर्जीवाड़ा 1.60 करोड़ रुपये का है। फिलहाल, इस कारनामे को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

ऐसे किया खेल

अहमदाबाद के सीजी रोड स्थित आंगड़िया फर्म में सोना डिलीवर करना और रुपये कलेक्ट करना तय हुआ था, जिसके तहत तीनों आरोपी आंगड़िया फर्म के पास नोट गिनने की मशीन और नोट लेकर खड़े थे। सोने की डिलीवरी के समय आरोपियों ने व्यापारी के कर्मचारियों को रुपये का भुगतान किया, जिसमे 1.30 करोड़ बच्चों को नोट दिये गये। आरोपी ने उससे कहा कि बाकी 30 लाख रुपये गिनकर अगले ऑफिस से ले आओ। जब व्यापारी को घटना के बारे में पता चला तो उसने नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

मामले में क्राइम ब्रांच ने करीब 20 दिन में केस की गुत्थी सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने फिल्म की शूटिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की नकली नोट अनुपम खेर के चेहरे वाली छपवाई और सराफा व्यापारी को चूना लगाकर फरार हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाते हुए 20 में से 18 सोने के बिस्किट की रिकवरी तक की है।

End Of Feed