Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में गर्मी का सितम, श्रद्धालुओं के लिए किए गए खास इंतजाम

अयोध्या में भीषण गर्मी को देखते हुए रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। बता दें इन दिनों पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की मार झेल रहा है।

ram mandir

राम मंदिर, अयोध्या। (एक्स)

तस्वीर साभार : भाषा

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए मंदिर प्रबंधन ने छाया और ‘ओआरएस’ उपलब्ध कराने सहित कई व्यवस्थाएं की हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस वर्ष की शुरुआत में 22 जनवरी को भव्य-नए मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई और तब से देश भर से लाखों श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

बता दें कि श्रद्धालु भीषण गर्मी और लू का भी सामना कर रहे हैं, जिसने इस समय उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले रखा है। राम मंदिर ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार को को बताया कि गर्मी अपने चरम पर है और तापमान लगभग 50 डिग्री के पास पहुंच रहा है। इसे देखते हुए हमने श्रद्धालुओं के लिए 500 से अधिक कुर्सियों वाला एक सहायता केंद्र स्थापित किया है। केंद्र में बड़े डेजर्ट कूलर, वाटर कूलर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

यह भी पढ़ेंः Ayodhya: नौतपा के चलते राम लला के भोग और पहनावे में आया बदलाव, फूल बिछाकर हो रही है आरती

भक्तों का रखा जा रहा ध्यान

उन्होंने बताया कि हम कतारों में खड़े श्रद्धालुओं को ठंडा पानी और ओआरएस भी उपलब्ध करा रहे हैं और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है, ताकि यह सुनिश्चित हो कि श्रद्धालुओं को कतारों में कम से कम समय बिताना पड़े। मंदिर ट्रस्ट के अलावा स्थानीय प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की हैं।

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर में मोबाइल बैन..अब परिसर में कोई भी नहीं ले जा सकेगा फोन, इस वजह से लिया गया फैसला

सहायता केंद्र पर पानी और कूलर के इंतजाम

इसके अलावा जिला अस्पताल के डॉक्टरों को लू या इसी तरह की स्थिति से प्रभावित श्रद्धालुओं की सहायता के लिए तैयार रहने को कहा गया है। शुक्रवार को राम मंदिर पहुंचे श्रद्धालु मोहन ने कहा कि सहायता केंद्र पर ठंडे पानी, कूलर और पंखों की व्यवस्था अच्छी है और इससे गर्मी से राहत मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited