Sambhal में स्मारकों के निरीक्षण की तैयारी; ASI टीम करेगी पड़ताल; अलर्ट रहेगा प्रशासन
संभल में ASI के चार अधिकारियों की टीम कई स्मारकों निरीक्षण करेगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे जाएंगे।
संभल: जिला इन दिनों कई कारणों से सुर्खियों में है। पहले मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा और फिर दशकों से बंद पड़े मंदिर को लेकर विवाद था। अब बुधवार को कई स्मारकों का पुरातत्व विभाग निरीक्षण करेगा। जानकारी के मुताबिक, ASI के चार अधिकारियों की टीम निरीक्षण के लिए पहुंचेगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे जाएंगे। खासकर, पिछले दिनों हुई घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट रहेगा, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो।
46 साल बाद खुला मंदिर
पिछले दिनों अदालत के आदेश पर किए गए शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी। खग्गू सराय में 46 साल बाद खुले हिंदू मंदिर में पहले महादेव की प्रतिमा मिली थी। अब वहां एक कुएं की खुदाई के दौरान तीन और खंडित प्रतिमा मिली है। करीब 15 से 20 फीट तक मंदिर की खुदाई हो चुकी है. इस दौरान कुएं में से खंडित हो चुकी ये मूर्तियां निकली हैं. जो कि 7 से 8 इंच लंबी है। फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है और मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।
तीन खंडित मूर्तियां मिलीं
प्राचीन मंदिर 46 साल बाद खुला है, इसलिए आज मंगलवार के दिन कई लोगों ने दर्शन किया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि संभल में भस्म शंकर मंदिर के कुएं के अंदर तीन खंडित मूर्तियां मिलीं। मंदिर को 46 साल तक बंद रहने के बाद पिछले हफ्ते फिर से खोला गया था। श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को फिर से खोला गया था जब अधिकारियों ने कहा था अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढांचा मिला था।
1978 से बंद था मंदिर
मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित थे। यह 1978 से बंद था। मंदिर के पास एक कुआं भी है जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी। शाही जामा मस्जिद से करीब एक किलोमीटर दूर यह मंदिर खग्गू सराय इलाके में है। अदालत के आदेश पर किए गए शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की जान चली गई और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे। जिला प्रशासन ने कुंए और मंदिर की ‘कार्बन डेटिंग’ के वास्ते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखा है।
डीएम ने कही ये बात
‘कार्बन डेटिंग’ प्राचीन स्थलों से मिली पुरातात्विक कलाकृतियों के काल निर्धारण की एक प्रविधि है। प्रशासन ने कहा कि भक्तों ने मंदिर में आना शुरू कर दिया है और चौबीसों घंटे इसकी सुरक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी ने पहले कहा था कि यह कार्तिक महादेव का मंदिर है। यहां एक कुआं मिला है। यह अमृत कूप है। यहां सुरक्षा गार्ड स्थायी रूप से तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मंदिर में पूजा भी शुरू हो गई है। यहां अतिक्रमण है, जिसे हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि सबसे पहले मंदिर की प्राचीनता सुनिश्चित की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited