भोपाल में व्यवसायी को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश नाकाम, समय रहते पुलिस ने बचाया

Bhopal News: भोपाल पुलिस ने एक व्यवसाई को अपराधियों के ठकी का शिकार होने से बचाया। अपराधिोयों ने उसके आधार कार्ड का उपयोग करके कई फर्जी बैंक खाते खोले और उसे डिजिटल अरेस्ट करके स्काइप’ वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड कर उन्हें एक कमरे में रहने को कहा-

साइबर ठगो ने भोपाल में व्यवसायी को किया डिजिटल अरेस्ट

Bhopal News: भोपाल में रविवार को पुलिस ने एक व्यवसायी को साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार होने से बचाया, जिन्होंने उसे ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया था। मध्यप्रदेश पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शहर के अरेरा कॉलोनी निवासी विवेक ओबेरॉय को शनिवार को अपराह्न करीब एक बजे एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का अधिकारी बताया।

फर्जी बैंक खाते खोले गए

बताया गया कि जालसाजों ने ओबेरॉय की ऐसे लोगों से बात कराई, जिन्होंने खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और मुंबई अपराध शाखा का अधिकारी बताया। कहा गया कि उन्होंने ओबेरॉय को यह दावा करके फंसाया कि उनके आधार कार्ड का उपयोग करके कई फर्जी बैंक खाते खोले गए हैं और आधार कार्ड का उपयोग संदिग्ध गतिविधियों के लिए सिम कार्ड खरीदने के वास्ते भी किया गया है।

End Of Feed