बाज नहीं आ रहे शरारती तत्व, गुजरात के बोटाद में ट्रेन पलटाने की कोशिश; टला बड़ा हादसा
गुजरात के बोटाद जिले में बीती रात एक पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की नाकामयाब कोशिश की गई। ट्रैक पर एक लोहे का टुकड़ा रखकर इसे अंजाम दिया गया। हालांकि, इससे टकराने के बाद इंजन बंद हो गई और बड़ा हादसा टल गया।
सांकेतिक फोटो।
देश के अलग-अलग हिस्सों से बीते दिनों ट्रेन पलटाने की कोशिश की कई खबरें सामने आई हैं। शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। असामाजिक तत्वों ने गुजरात के बोटाद जिले में ट्रेन पलटाने की कोशिश की। गुजरात के बोटाद जिले के कुंडली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बीती रात ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। हालांकि, पैसेंजर ट्रेन पटरी पर पड़े लोहे के टुकड़े से टकराकर रुक गई और ट्रेन का इंजन बंद हो गया।
ट्रेन पलटाने की कोशिश
इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, लोहे के टुकड़े से टकराने की वजह से ट्रेन करीब तीन घंटे तक खड़ी रही और बाद में दूसरे इंजन के जरिए ट्रेन को रवाना किया गया। घटना की सूचना रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और राणपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
अधिकारियों ने शुरू की जांच
अधिकारियों ने बताया कि बोटाद जिले के राणपुर पुलिस स्टेशन इलाके में कुंडली गांव से दो किमी की दूरी पर देर रात को ओखा भावनगर 19210 पैसेंजर ट्रेन जा रही थी, तभी किसी ने रेलवे ट्रैक पर चार फीट पुराना ट्रैक का टुकड़ा रख दिया। इस वजह से सामने से आ रही ट्रेन का इंजन उस लोहे के टुकड़े से टकराया और टकराने के बाद ट्रेन रुक गई, जिसके बाद रेलवे पुलिस और रेलवे विभाग को सूचना दी गई। फिलहाल घटना की जांच चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited