Basti News: आधी रात जबरन कमरे में घुसा, गला दबाया, थप्पड़ मारे, महिला नायब तहसीलदार से दुष्कर्म का प्रयास

उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के सदर तहसील परिसर पर तैनात एक महिला नायब तहसीलदार ने अपने समकक्ष नायब तहसीलदार दुष्कर्म करने का प्रयास करने आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आरोपी ने हत्‍या का प्रयास किया।

महिला नायब तहसीलदार से दुष्कर्म का प्रयास

बस्ती: सदर कोतवाली थाना इलाके में स्थित तहसील परिसर में बने सरकारी आवास में एक महिला नायब तहसीलदार ने अपने समकक्ष नायब तहसीलदार पर मारपीट, हत्‍या का प्रयास और दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पीड़िता ने अपने एक सहयोगी के खिलाफ मारपीट और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

इन धाराओं में केस दर्जएएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं दुष्कर्म, हत्‍या का प्रयास, बिना अनुमति घर में घुसकर चोट पहुंचाना, स्‍वेच्‍छा से चोट पहुंचाना, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना, बल प्रयोग कर महिला के साथ दुष्कर्म करना, आजीवन कारावास से दंडनीय अपराध करने का प्रयास करने की सजा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सहकर्मी ने किया रेप का प्रयासचौधरी ने बताया कि मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है और जांच के आधार पर दोषी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार महिला अधिकारी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गत 12 नवंबर की रात आरोपी नायब तहसीलदार उसके घर में जबरदस्ती घुस गया और इसके बाद उसे थप्पड़ मारा और फिर उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने विरोध करने पर उसकी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार तहरीर में महिला ने यह भी कहा है कि वह तीन दिन तक डरी सहमी घर पर ही रही और किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद वह 15 नवंबर को तीन दिन का अवकाश लेकर अपने माता-पिता के पास चली गई और उन्हें इस घटना की जानकारी दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed