मेरठ में फेसबुक पर लाइव सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने सात मिनट में बचाई जान; हैरान करने वाला है मामला
मेरठ पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने एक व्यक्ति की जान बचाई, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करने जा रहा था। जानिए क्या है पूरा मामला।
सांकेतिक फोटो।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रोफेसर ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड की कोशिश की। हालांकि, गनीमत रही कि प्रोफेसर की जान बच गई। प्रोफेसर की जान बचाने में फेसबुक और मेरठ पुलिस का अहम योगदान है। दरअसल, प्रोफेसर फेसबुक पर लाइव आया और जान देने की कोशिश की, इतने में फेसबुक ने अलर्ट भेजा और मेरठ पुलिस की समझदारी से उसकी जान बच गई।
फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड की कोशिश
जानकारी के अनुसार, वह पारिवारिक विवाद के चलते युवक फेसबुक पर लाइव सुसाइड करने जा रहा था, तभी अमेरिका से अलर्ट आया और सात मिनट में पुलिस ने प्रोफेसर की जान बचा ली। मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले प्रोफेसर का अपने ही परिवार में विवाद चल रहा है, जिसके चलते डिप्रेशन की वजह से प्रोफेसर ट्रेन के आगे फेसबुक पर लाइव सुसाइड करने जा रहा था, तभी फेसबुक के हेड क्वार्टर से एक अलर्ट पुलिस के पास आया।
पुलिस की सूझबूझ से बची जान
इसके बाद पुलिस ने प्रोफेसर की ट्रैकिंग शुरू की और कुछ ही मिनट में प्रोफेसर को ढूंढ लिया और सुसाइड करने से रोक लिया। इसके बाद मेरठ पुलिस लगातार प्रोफेसर की काउंसलिंग कर रही है। सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया अलर्ट मिलने के तुरंत बाद ही थाना पुलिस को एक्टिव किया और इस व्यक्ति को बचाया गया। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति का पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसको लेकर ये डिप्रेशन में था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited