हैदराबाद में ऑटो चालक की दरिंदगी, सुनसान जगह पर ले जाकर महिला से किया रेप; हैंडबैग भी लेकर फरार

Hyderabad News: हैदराबाद में एक ऑटो चालक ने महिला सवारी के साथ दरिंदगी की है। आरोपी चालक ने महिला सवारी के साथ रेप किया और उसकी गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाया। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी की तलाश शुरू हो गया है-

हैदराबाद में ऑटो चालक ने किया महिला से रेप

Hyderabad News: हैदराबाद में मंगलवार सुबह एक ऑटो-रिक्शा चालक ने एक महिला के साथ कथित तौर बलात्कार किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़िता ने गचीबोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि चालक उसे मस्जिद बंदा इलाके में एक स्कूल के पास सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत गचीबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऑटो में सवार हुई थी महिला

नानकरामगुड़ा की रहने वाली 29 साल की पीड़िता चेन्नई से लौटी थी। वह रात 2:15 बजे लिंगमपल्ली स्टेशन पर उतरी। यहां से वह नानकरामगुड़ा जाने के लिए ऑटो-रिक्शा में सवार हुई। महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह मदद के लिए चिल्लाई तो आरोपी ने उसका गला घोंटने की कोशिश की। उसने उसका हैंडबैग भी छीन लिया, जिसमें नकदी और पहचान पत्र था।

End Of Feed