दिवाली पर बड़ा धमाका: गाजियाबाद, आगरा और मुरादाबाद में फ्लैट की कीमतों पर की छूट बंपर छूट

UP News: आवास विकास परिषद ने गाजियाबाद, आगरा और मुरादाबाद में स्थित खाली फ्लैटों की बिक्री की बनाई योजना। दिवाली से खाली फ्लैटों की खरीदारी पर मिलेगी बंपर छूट। इस दिन से होंगे पंजीकरण शुरू।

गाजियाबाद, आगरा और मुरादाबाद में कम दरों पर ले सकतें है आवास विकास फ्लैट, मिलेगी 10 से 35 प्रतिशत की छूट।

UP News: दिवाली के आते-आते कई ऐसे लोग है, जो अपने सपनों का घर बनाने के लिए फ्लैट खरीदना चाहते हैं। दिवाली से पहले अपना घर खरीदने वालों के लिए आवास विकास परिषद लाया है शानदार ऑफर। इस ऑफर के साथ गाजियाबाद, मुरादाबाद तथा आगरा में स्थित खाली फ्लैटों को बेचने की योजना बनाई है। बता दें कि आवास विकास परिषद ने इन तीनों शहरों में स्थित खाली फ्लैटों की कीमतों को 10 से 35 प्रतिशत कम कर दिया है। इन शहरों में अपना घर बनाने वालों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। उन्हें काफी सस्ती कीमतों पर अपना घर मिल सकता है।

गाजियाबाद में फ्लैट की कीमत 35 प्रतिशत कम

कम कीमतों पर फ्लैट बेचने की योजना की जानकारी आवास विकास परिषद के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला द्वारा दी गई। शुक्ला ने बताया कि गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार योजना में फ्लैटों की कीमत 35 प्रतिशत कम की गई है। जहां पहले तीन बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत 1.09 करोड़ थी, उसे अब 1 करोड़ कर दिया है। वहीं दो बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत जहां पहले 79.50 लाख रुपये थी, उसे अब कम करके 51.98 लाख रुपये कर दिया है। गाजियाबाद में पेंट हाउस की कीमत को भी कम किया गया है। एक पेंट हाउस की कीमत पहले 2.27 करोड़ थी, जिसे कम करके 1.48 करोड़ कर दिया गया है।

आगरा में क्या है फ्लैट की नई कीमतें

आगरा के सिकंदरा में आवास योजना में जहां दो बेडरूम वाले भूतल यानी ग्राउंड फ्लोर फ्लैट 84 लाख रुपये का था अब, उसकी कीमत केवल 67.20 लाख रुपये है। इसके ऊपर स्थित फ्लैट की किमतें पहले 80 लाख रुपये थी, जिसे कम करके 64 लाख रुपये कर दिया गया है।

End Of Feed