दिवाली पर बड़ा धमाका: गाजियाबाद, आगरा और मुरादाबाद में फ्लैट की कीमतों पर की छूट बंपर छूट
UP News: आवास विकास परिषद ने गाजियाबाद, आगरा और मुरादाबाद में स्थित खाली फ्लैटों की बिक्री की बनाई योजना। दिवाली से खाली फ्लैटों की खरीदारी पर मिलेगी बंपर छूट। इस दिन से होंगे पंजीकरण शुरू।
गाजियाबाद, आगरा और मुरादाबाद में कम दरों पर ले सकतें है आवास विकास फ्लैट, मिलेगी 10 से 35 प्रतिशत की छूट।
UP News: दिवाली के आते-आते कई ऐसे लोग है, जो अपने सपनों का घर बनाने के लिए फ्लैट खरीदना चाहते हैं। दिवाली से पहले अपना घर खरीदने वालों के लिए आवास विकास परिषद लाया है शानदार ऑफर। इस ऑफर के साथ गाजियाबाद, मुरादाबाद तथा आगरा में स्थित खाली फ्लैटों को बेचने की योजना बनाई है। बता दें कि आवास विकास परिषद ने इन तीनों शहरों में स्थित खाली फ्लैटों की कीमतों को 10 से 35 प्रतिशत कम कर दिया है। इन शहरों में अपना घर बनाने वालों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। उन्हें काफी सस्ती कीमतों पर अपना घर मिल सकता है।
गाजियाबाद में फ्लैट की कीमत 35 प्रतिशत कम
कम कीमतों पर फ्लैट बेचने की योजना की जानकारी आवास विकास परिषद के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला द्वारा दी गई। शुक्ला ने बताया कि गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार योजना में फ्लैटों की कीमत 35 प्रतिशत कम की गई है। जहां पहले तीन बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत 1.09 करोड़ थी, उसे अब 1 करोड़ कर दिया है। वहीं दो बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत जहां पहले 79.50 लाख रुपये थी, उसे अब कम करके 51.98 लाख रुपये कर दिया है। गाजियाबाद में पेंट हाउस की कीमत को भी कम किया गया है। एक पेंट हाउस की कीमत पहले 2.27 करोड़ थी, जिसे कम करके 1.48 करोड़ कर दिया गया है।
आगरा में क्या है फ्लैट की नई कीमतें
आगरा के सिकंदरा में आवास योजना में जहां दो बेडरूम वाले भूतल यानी ग्राउंड फ्लोर फ्लैट 84 लाख रुपये का था अब, उसकी कीमत केवल 67.20 लाख रुपये है। इसके ऊपर स्थित फ्लैट की किमतें पहले 80 लाख रुपये थी, जिसे कम करके 64 लाख रुपये कर दिया गया है।
मुरादाबाद में फ्लैट की कीमतों पर इतने प्रतिशत की छूट
मुरादाबाद की मोझला योजना में आवास विकास ने खाली फ्लैटों की कीमतों को 10 प्रतिशत कम किया गया है।
आवासीय योजना के तहत फ्लैट लेने पर मिलेगी 5 से 10 प्रतिशत की छूट
आवास विकास परिषद आवासीय योजनाओं के माध्यम से लोगों को फ्लैट बेचती है। लेकिन अब आवास विकास परिषद ने पहले आओ-पहले पाओ योजना को बंद कर दिया है, लेकिन अब विभिन्न शहरों में आवासीय योजना के तहत फ्लैट लेने वाले लोगों को 5 से 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। यदि आप भी अपना सपनों का फ्लैट लेना चाहते हैं तो आपको इस अतिरिक्त छूट के बारे में जानना चाहिएं।
जानकारी के मुताबिक, विभिन्न शहरों में स्थित परिषद के खाली 4000 के करीब फ्लैटों पर आप 10 प्रतिशत की रकम जमा करा कर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 2 महीने यानी 60 दिन के भीतर फ्लैट की पूरी राशि जमा करने वालों लोगों को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्राप्त होगी। इसके साथ ही बल्क में खरीदने (25 या उससे अधिक फ्लैट) वालों को भी 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। देखा जाए तो बल्क में फ्लैट खरीदने वालों को कुल 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
कब से होगी फ्लैटों के लिए पंजीकरण की शुरुआत
आवासीय योजना की पंजीकरण प्रक्रिया दिवाली के दिन यानी की 12 नवंबर से शुरू की जाएगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। फ्लैट खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग 15 दिसंबर से पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और अतिरिक्त छूट का लाभ उठाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited