Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में आए भक्तों की यात्रा होगी और भी सुगम, अयोध्या धाम में तीन नए कॉरिडोर का होगा निर्माण

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को और भी सुगम बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत तीन नए कॉरिडोर के निर्माण को प्रस्तावित किया गया है।

अयोध्या धाम में तीन नए कॉरिडोर का होगा निर्माण

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। मुख्य मंदिर और गर्भगृह के निर्माण के बाद 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था। प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के बाद दर्शन करने के वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया गया था। इसके साथ ही कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया गया है। प्रतिदिन रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अयोध्या धाम में तीन नए कॉरिडोर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए नए पथ का निर्माण किया जाएगा। आइए आपको नए कॉरिडोर और निर्माणाधीन पथों की जानकारी दें...

संबंधित खबरें

नए कॉरिडोर का निर्माण का प्रस्ताव

संबंधित खबरें

अयोध्या धाम को श्रद्धालुओं के आवागमन को और भी सुगम बनाने के लिए नए पथ के निर्माण का प्रस्वात पेश किया गया है। इस प्रस्ताव के अनुसार अयोध्या धाम में अब लक्ष्मण पथ, क्षीर सागर पथ, अवध आगमन पथ के निर्माण के कार्य प्रस्वित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गुप्तार घाट से राजघाट तक बंधे से सटाकर लक्ष्मण पथ का निर्माण किया जाएगा। ये पथ 7.5 किमी लंबा होगा और इसके लिए 200 करोड़ रुपये की लागत का प्रस्वात शासन को भेजा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed