UP News: डबल इंजन का कमाल ! अयोध्‍या के बाद यूपी को मिलेंगे 9 और एयरपोर्ट, इन शहरों को मिलेगी नई उड़ान

UP Airport List: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि, एक साल में यूपी के एयरपोर्ट की संख्‍या 10 से बढ़कर 19 हो जाएगी। इसके साथ ही उन्‍होंने शहरों के नाम भी बताए जहां एयरपोर्ट बनने वाले हैं।



उत्‍तर प्रदेश में एयरपोर्ट। (सांकेतिक फोटो)

UP Airport List: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्‍या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस एयरपोर्ट की सौगात देते हुए अयोध्‍या के लिए विशेष ट्रेनों की सौगात भी दी। अयोध्‍या एयरपोर्ट के क्रियान्वित होते ही उत्‍तर प्रदेश के पास कुल 10 एयरपोर्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगले दो महीने में यूपी को विकास की रफ्तार देने का ऐलान कर डाला है। दरअसल, मोदी सरकार ने अगले दो महीने में यूपी को पांच और नए एयरपोर्ट देने का प्‍लान बनाया है। माना जा रहा है कि, इससे न केवल यूपी का इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बेहतर होगा बल्कि यूपी में रोजागार और निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे।

संबंधित खबरें

इन शहरों को मिलेंगे पांच एयरपोर्ट

संबंधित खबरें

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले उत्‍तर प्रदेश के एयर इंफ्रा पर बात करते हुए कहा कि, 2014 तक यूपी में महज छह एयरपोर्ट ही थे, इसके बाद आज यहां पर 9 एयरपोर्ट हुए हैं। अयोध्‍या एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यूपी के 10 एयरपोर्ट हो जाएंगे, लेकिन हमारी सरकार आने वाले एक साल में यूपी में एयरपोर्ट की संख्‍या 10 से बढ़ाकर 19 करने वाली है। आने वाले दो महीनों में आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट को एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed