UP News: डबल इंजन का कमाल ! अयोध्या के बाद यूपी को मिलेंगे 9 और एयरपोर्ट, इन शहरों को मिलेगी नई उड़ान
UP Airport List: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि, एक साल में यूपी के एयरपोर्ट की संख्या 10 से बढ़कर 19 हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने शहरों के नाम भी बताए जहां एयरपोर्ट बनने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट। (सांकेतिक फोटो)
UP Airport List: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस एयरपोर्ट की सौगात देते हुए अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनों की सौगात भी दी। अयोध्या एयरपोर्ट के क्रियान्वित होते ही उत्तर प्रदेश के पास कुल 10 एयरपोर्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगले दो महीने में यूपी को विकास की रफ्तार देने का ऐलान कर डाला है। दरअसल, मोदी सरकार ने अगले दो महीने में यूपी को पांच और नए एयरपोर्ट देने का प्लान बनाया है। माना जा रहा है कि, इससे न केवल यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा बल्कि यूपी में रोजागार और निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे। संबंधित खबरें
इन शहरों को मिलेंगे पांच एयरपोर्ट
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के एयर इंफ्रा पर बात करते हुए कहा कि, 2014 तक यूपी में महज छह एयरपोर्ट ही थे, इसके बाद आज यहां पर 9 एयरपोर्ट हुए हैं। अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यूपी के 10 एयरपोर्ट हो जाएंगे, लेकिन हमारी सरकार आने वाले एक साल में यूपी में एयरपोर्ट की संख्या 10 से बढ़ाकर 19 करने वाली है। आने वाले दो महीनों में आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट को एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। संबंधित खबरें
2024 में जेवर एयरपोर्ट को तोहफा
हमारी सहयोगी वेबसाइट नवभारत टाइम्स के मुताबिक, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अक्टूबर-नवंबर 2024 में जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने की बात कही है। दावा किया जा रहा है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक करोड़ 20 लाख लोगों की क्षमता वाला टर्मिनल होगा। सिंधिया ने यूपी के अलावा देश के एयर इंफ्रा पर भी बात की औ कहा कि, देश में 74 एयरपोर्ट थे और 75 एयरपोर्ट अकेले हमारी सरकार ने बनवाए हैं। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि, देश में आज की तारीख में 149 एयरपोर्ट हैं और 2030 तक एयरपोर्ट्स का ये आंकड़ा बढ़कर 200 पहुंचाने का लक्ष्य है। संबंधित खबरें
अयोध्या एयरपोर्ट है अत्याधुनिक
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में कहा है कि, ये एयरपोर्ट अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से लैस है। पुराने मंदिर, संस्कृति के आर्किटेक्चर पर इस एयरपोर्ट का आकार आधारित है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने 6600 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में फैले इस एयरपोर्ट पर यात्रियों को हर सुविधा मिलने की बात भी कही। अयोध्या एयरपोर्ट की मजबूती के बारे में उन्होंने कहा कि, ये इतना मजबूत एयरपोर्ट है कि इस पर एयरबस A321 और बोइंग 737 सहित विभिन्न प्रकार के विमान उतर सकते हैं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited