अयोध्या में दलित युवती की हत्या का बड़ा खुलासा, शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम; तीन आरोपी गिरफ्तार
Ayodhya Crime: यूपी के अयोध्या में दलित युवती की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है।

अयोध्या में सनसनीखेज वारदात
Ayodhya Crime: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दलित युवती की हत्या की खबर सामने आई है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की गई। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के समय यह सभी आरोपी नशे में थे।
अयोध्या में दलित युवती की हत्या
अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करण नैय्यर ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को पुलिस चौकी में एक शिकायत प्राप्त हुई। वादिनी ने बताया कि वह 30 तारीख को अपनी बहन के साथ सोई थी, लेकिन सुबह उठी तो उसकी बहन नहीं थी। इस मामले में तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया गया और दो टीमों का गठन किया गया। एक फरवरी को एक युवती का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान उसी लड़की के रूप में की गई।
आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गई 4 टीम
घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा था कि हत्या की वारदात को वहां अंजाम नहीं दिया गया था। शव को वहां पर लाकर रखा गया था, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके लिए यह एक ब्लाइंड केस था। इसके बाद चार टीमों का गठन करके सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरोंं से जानकारी ली गई। वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन फॉरेंसिक टीम द्वारा किए गए थे।
बता दें कि 22 साल की युवती के शव को निर्वस्त्र अवस्था में बरामद किया गया है। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। हाथ और पैर बंधे हुए थे। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने उसकी आंखें भी फोड़ दी थी। चेहरे पर भी जख्मों के निशान है। पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का अंदेशा जताया।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
जांच करते हुए पुलिस ने घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें हरिराम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह शामिल हैं। इन्होंने पूछताछ में अपने जुर्म को कबूल किया है। साक्ष्य संकलन की कार्यवाही चल रही है। आवश्यकता पड़ने पर अभियुक्तों का न्यायालय से रिमांड लेकर पूछताछ और साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान

...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये

VIDEO: राजस्थान के राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में धमाका, उड़ान भरते वक्त निकलने लगा धुआं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनेगा स्टेडियम, मेट्रो कॉरिडोर-एलिवेटेड रोड देंगे रफ्तार को धार; जमीन मालिकों की चमकेगी किस्मत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited