Ayodhya Deepotsav 2023: दुल्हन की तरह सजेगी अयोध्या नगरी, फूलों से होगा राम मंदिर का श्रृंगार

Ayodhya Deepotsav 2023 - अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान राम मंदिर और परकोटे को प्रकाश के साथ फूलों से सजाया जाएगा। यहां विशेष प्रकार के दीपक जलाए जाएंगे, जिनमें तेल नहीं होगा।

दुल्हन की तरह सजेगी अयोध्यनगरी

अयोध्या: दीपोत्सव के पावन अवसर पर अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजी नजर आएगी। इसकी कवायद तेज कर दी गई है। नगर में 8 नवंबर से दीपोत्सव से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, जिनमें झाकियों के साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं, निर्माणाधीन श्री राम मंदिर और परकोटे को प्रकाश के साथ फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर के वह स्थान जहां फिनिशिंग का काम चल रहा है, वहां विशेष प्रकार के दीपक जलाए जाएंगे, जिनमें तेल नहीं होगा।

14 से 15 फीट खंभे तैयार

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने राम मंदिर निर्माण के संबंध में जानकारी दी। दर्शन के लिए जाने वाले जन्मभूमि पथ के साथ रामपथ को भी जाएगा सजाया । उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रवेश द्वार समेत भूतल के 14 दरवाजे बनाकर तैयार हैं। मंदिर के भूतल के ऊपर के तल का कार्य भी प्रगति पर है। फिलहाल, 14 से 15 फीट खंभे बनकर तैयार हो गए हैं। (रिपोर्ट अनिल मिश्रा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed