Ram Mandir Ayodhya: प्रभु श्रीराम की अयोध्‍या को और भी मॉडर्न बनाएगी ग्रीनफील्‍ड टाउनशिप, यहां जानें खासियत

Ayodhya Greenfield Township: नई टाउनशिप में रेजि‍डेंशियल प्‍लॉट के लिए लगभग 367 एकड़ भूमि तय की गई है। वहीं, 93 एकड़ में बनने वाले मठ और आश्रमों के लिए 55 एकड़ जमीन अलॉट की गई है।

​Ayodhya Greenfield Township, Ayodhya Ram Mandir, Ram Mandir Greenfield Township, Ram Mandir Inaguration Date, Ram Mandir Latest Update

अयोध्‍या राम मंदिर। (सांकेतिक फोटो)

Ayodhya Greenfield Township: भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या को और भव्‍य बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। दरअसल, अयोध्‍या के कायाकल्प की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश आवास विकास को सौंपी जा चुकी है। इस पूरे प्रोजेक्ट को 'ग्रीनफील्ड टाउनशिप अयोध्या' का टाइटल दिया गया है। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी की तर्ज पर बन रही इस टाउनशिप को 'गिफ्ट-सिटी' नाम से भी संबोधित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्‍ट के तहत लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग के दोनों बॉर्डर पर 1407 एकड़ भूमि पर ग्रीनफील्ड टाउनशिप बनेगी। इस ग्रीनफील्‍ड पर कृत्रिम झील से लेकर मठ, आश्रम, कॉटेज इंडस्ट्री वेयरहाउस और कई फाइव स्‍टार होटल बनाए जाएंगे।

किसको कितनी जमीन

अधिकारियों के मुताबिक, नई टाउनशिप में रेजि‍डेंशियल प्‍लॉट के लिए लगभग 367 एकड़ भूमि तय की गई है। वहीं, 93 एकड़ में बनने वाले मठ और आश्रमों के लिए 55 एकड़ जमीन अलॉट की गई है। इसके अलावा बाहरी देशों के अतिथि गृहों के लिए भी 60 एकड़ जमीन की व्‍यवस्‍था की गई है। बता दें कि, नई टाउनशिप में कॉमर्शियल प्‍लॉट के लिए 128 एकड़ जमीन आवंटित हुई है। गौरतलब है कि, पहले चरण में मठों और आश्रमों के लिए 28 भूखंड चिह्नित किए गए हैं। कहा जा रहा है कि, इस ग्रीनफील्‍ड टाउनशिप में एक बड़ा सा टावर भी लगाया जाएगा जहां से श्रद्धालुओं को राम मंदिर के शिखर दर्शन हो सकेंगे।

कई राज्‍यों ने यूपी सरकार से किया संपर्क

बताया गया है कि, कई राज्‍यों ने अयोध्‍या में जमीन के लिए यूपी सरकार से संपर्क किया है। उत्तर प्रदेश हाउसिंग बोर्ड ने गुजरात को पहले ही अतिथि गृह के लिए 6 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित कर रखी है। इसके अतिरिक्‍त उत्तराखंड, सिक्किम, मध्य प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र से भी आवेदन आए हैं। अधिकारियों का कहना है मंदिर के खुलते ही जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ जाएगी इसे नियंत्रित करने के लिए ही इस टाउनशिप प्रोजेक्‍ट को अमल में लाया जाएगा।

झील में सरयू नदी का जल

नई अयोध्या टाउनशिप में एक कृत्रिम झील बनाई जाएगी, जिसमें सरयू नदी का जल होगा और इस कृत्रिम झील की लंबाई लगभग 4 किलोमीटर से ज्यादा होगी और 430 एकड़ में फैली होगी। झील और नदी को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रुड़की की मदद ली जाएगी। कहा गया है कि, राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना की आधारशिला रखवाई जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited