Ayodhya News: रामनवमी पर हनुमानगढ़ी का नया दर्शन शेड्यूल आज से लागू, जानें कितने बजे से शुरू होगा भक्तों का प्रवेश
हनुमानगढ़ी में रामनवमी के लिए नया दर्शन शेड्यूल जारी किया गया है, जो कि 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस दौरान दर्शन के लिए भक्तों का प्रवेश 4 बजे से शुरू हो जाएगा। वहीं रामनवमी के दिन 3:30 बजे से दर्शन के लिए भक्तों का प्रवेश शुरू होगा।
हनुमानगढ़ी
Hanuman Garhi Darshan Time: रामनवमी पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी का दर्शन शेड्यूल जारी किया गया है। यह शेड्यूल 15 अप्रैल यानी आज से लागू हो जाएगा और 18 अप्रैल तक जारी रहेगा। हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेमदास ने रामनवमी के लिए नया दर्शन शेड्यूल जारी किया है। नए शेड्यूल के अनुसार सुबह चार बजे भक्तों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। वहीं दोपहर 12 से 12:20 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। रामनवमी के दिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं रहेंगी। इस दिन भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का प्रवेश 3:30 बजे ही शुरू हो जाएगा। हनुमानगढ़ी से पहले रामनवमी के लिए राम मंदिर का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है।
हनुमानगढ़ी मंदिर का नया शेड्यूल
हनुमानगढ़ी में 15 से 18 अप्रैत तक हनुमान जी की आरती पूजा और श्रृंगार सुबह 3 बजे से 4 बजे तक होगा। जिसके बाद दर्शन के लिए भक्तों का प्रवेश 4 बजे से शुरू हो जाेगा। दोपहर 12 बजे से 12:20 बजे तक भोग और आरती के लिए मंदिर का पट बंद रहेगा। इस दौरान दर्शन के लिए प्रवेश भी रोक रहेगी। शाम को 3 बजे से 3:20 बजे तक आरती पूजा के लिए भी दर्शन को बंद रखा जाएगा। जिसके बाद संध्या आरती के लिए रात 10 बजे से 10:30 बजे तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी। रात में 11:30 बजे हनुमानगढ़ी में शयन आरती की जाएगी। जिसके बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Kanpur News: खत्म हुआ इंतजार, नहीं मिलेगा जाम का झाम ; मंधना फ्लाईओवर शुरू
रामनवमी के दिन खास व्यवस्थाएं
हनुमानगढ़ी में रामनवमी पर 17 अप्रैल को हनुमान जी के दर्शन पूजन और आरती का दौर रात 2:30 बजे से शुरू होगा। मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का प्रवेश सुबह 3:30 बजे से शुरू हो जाेगा। वहीं दोपहर 11:45 से 12:20 तक भगवान राम की जन्म आरती होगी, जिसके लिए हनुमानगढ़ी का कपाट रहेगा बंद। रामनवमी को 3:00 से 3:20 बजे तक शायं काल की आरती होगी। इसके बाद रात 10:00 से 10:30 बजे तक संध्या आरती की जाएगी। इस दौरान भी प्रवेश रहेगा बंद और रात 11:30 बजे आमजन के लिए हनुमानगढ़ी का पट बंद हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के नतीजे आज; 9 बजे से आएंगे रुझान
Karhal Upchunav Result 2024 Live: करहल में चलेगी 'साइकिल' या खिलेगा 'कमल'; थोड़ी देर में सामने आएंगे रुझान
Sishamau Upchunav Result 2024 Live: सपा के गढ़ सीसामऊ को क्या झटक पाएगी भाजपा ? थोड़ी देर में आएंगे रुझान
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़का, दो दिनों में हल्की बारिश का अलर्ट; जानें आज का मौसम
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: पिता की हार का बदला लेंगी ज्योति बिंद या फिर सुचिस्मिता मौर्य मारेंगी मोर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited