Ayodhya News: आगरा, मथुरा के बाद अयोध्या में उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, टूरिस्टों के लिए इस दिन से शुरू होगी सुविधा
अयोध्या में टूरिस्टों और श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। पर्यटन विभाग 22 जनवरी से पहले अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके संचालन के लिए सोमवारको कंपनी का चयन होगा।
अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा (फोटो साभार - istock)
Ayodhya News: आयोध्या जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही अयोध्या में टूरिस्टों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है। आगरा और मथुरा में हाल ही में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। जिसके बाद अब अयोध्या में भी जल्द ही इस योजना के शुरू करने की तैयारी चल रही है। अयोध्या में 22 जनवरी को बहुत खास दिन हैं इस दिन राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। पर्यटन विभाग 22 जनवरी से पहले ही इस योजना को धरातल पर लाने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में अभी कुछ औपचारिकताएं बची है, जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा सोमवार को पर्यटन विभाग कंपनी का चयन भी पूरा कर लेगा।
22 जनवरी से पहले शुरू होगी सेवा
आगरा और मथुरा में टूरिस्टों के लिए 25 दिसंबर को हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। जिसके बाद अब अयोध्या में भी टूरिस्टों और श्रद्धालुओं के लिए जल्द से जल्द यह सेवा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बड़ी संख्या में टूरिस्टों के अयोध्या आने की संभावना है। इस दिन के बाद देश-विदेश से टूरिस्ट आने वाले हैं। इस कारण सरकार सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों के लिए सड़क और हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने में जुटी हुई है। जिससे टूरिस्टों को कोई समस्या न हो।
सोमवार को होगा कंपनी का चयन
अयोध्या में शुरू होने वाली इस सेवा के संचालन के लिए इच्छुक कंपनियों के साथ पर्यटन विभाग 8 जनवरी को बैठक करने वाला है। इससे पहले भी 3 जनवरी को कंपनियों के साथ वभाग की मीटिंग हो चुकी है। सोमवार को होने वाली बैठक में कंपनी का नाम फाइनल किया जाएगा। जिसके बाद औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited