Ayodhya Delhi Vande Bharat Express: आज से फिर पटरियों में फर्राटा भरेगी अयोध्या-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किन-किन स्टेशनों में लेगी स्टॉप
Ayodhya New Delhi Vande Bharat Express: रामनगरी अयोध्या से वाया कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर 23 जनवरी से चलने लगी है। इसके अतिरिक्त जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था, वे सभी ट्रेनें अपने निर्धारित रूटों पर चलने लगेंगी।
अयोध्या-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
अयोध्या: अयोध्या दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए एक बार फिर से खुशखबरी है। दरअसल, 16 से 22 जनवरी तक बंद रही आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22426/22425) एक बार फिर 23 जनवरी मंगलवार से पटरियों पर फर्राटा भरते नजर आएगी। इतना ही नहीं रायबरेली रूट पर ट्रैक अपग्रेडेशन के चलते ठप रहीं सभी ट्रेन फिर से अपने तय रूटों पर दौड़ती नजर आएंगी।
दोहरीकरण-नॉन इंटरलॉकिंग के लिए रद्द थी वंदे भारत
दरअसल, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रूट पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना था। लिहाजा, इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। रेलवे ने नोटीफिकेशन जारी करते हुए अयोध्या रूट की सभी ट्रेनें सात दिन के लिए रद्द कर दी थीं। लिहाजा, दोहरीकरण और विद्युतीकरण को लेकर 16 से 22 जनवरी तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। लेकिन, 23 जनवरी को काम कंपलीट होने के बाद एक बार फिर हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को दिल्ली से अयोध्या के बीच चलाया जाएगा।
इस लिंक के जरिए देखें ट्रेनों की स्थिति
उत्तर रेलवे के रूटों पर चलने वाली वंदे भारत समेत (22426/22425) दस ट्रेनें निरस्त की गई थी। इस दौरान दून एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया। यह अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यह फैसला लिया गया था। अयोध्या रेलखंड का दोहरीकरण उच्च प्राथमिकता पर कर एक बार फिर उसे संचालन के लिए तैयार कर लिया गया है। यात्रीगढ़ अधिक जानकारी के रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 डायल कर और enquiry.indianrail.gov.in पर भी ट्रेनों की स्थिति देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited