Ayodhya Delhi Vande Bharat Express: आज से फिर पटरियों में फर्राटा भरेगी अयोध्या-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किन-किन स्टेशनों में लेगी स्टॉप

Ayodhya New Delhi Vande Bharat Express: रामनगरी अयोध्या से वाया कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर 23 जनवरी से चलने लगी है। इसके अतिरिक्त जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था, वे सभी ट्रेनें अपने निर्धारित रूटों पर चलने लगेंगी।

अयोध्या-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

अयोध्या: अयोध्या दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए एक बार फिर से खुशखबरी है। दरअसल, 16 से 22 जनवरी तक बंद रही आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22426/22425) एक बार फिर 23 जनवरी मंगलवार से पटरियों पर फर्राटा भरते नजर आएगी। इतना ही नहीं रायबरेली रूट पर ट्रैक अपग्रेडेशन के चलते ठप रहीं सभी ट्रेन फिर से अपने तय रूटों पर दौड़ती नजर आएंगी।

दोहरीकरण-नॉन इंटरलॉकिंग के लिए रद्द थी वंदे भारत

दरअसल, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रूट पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना था। लिहाजा, इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। रेलवे ने नोटीफिकेशन जारी करते हुए अयोध्या रूट की सभी ट्रेनें सात दिन के लिए रद्द कर दी थीं। लिहाजा, दोहरीकरण और विद्युतीकरण को लेकर 16 से 22 जनवरी तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। लेकिन, 23 जनवरी को काम कंपलीट होने के बाद एक बार फिर हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को दिल्ली से अयोध्या के बीच चलाया जाएगा।

इस लिंक के जरिए देखें ट्रेनों की स्थिति

उत्तर रेलवे के रूटों पर चलने वाली वंदे भारत समेत (22426/22425) दस ट्रेनें निरस्त की गई थी। इस दौरान दून एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया। यह अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यह फैसला लिया गया था। अयोध्या रेलखंड का दोहरीकरण उच्च प्राथमिकता पर कर एक बार फिर उसे संचालन के लिए तैयार कर लिया गया है। यात्रीगढ़ अधिक जानकारी के रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 डायल कर और enquiry.indianrail.gov.in पर भी ट्रेनों की स्थिति देख सकते हैं।

End Of Feed