Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बसों और ट्रेनों की एंट्री पर रोक, जानें 22 जनवरी तक कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

आज से अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है। सिर्फ उन गाड़ियों को ही एंट्री दी जाएगी, जिनके पास अयोध्या एंट्री का पास है।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में नए नियम लागू

अयोध्या: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 22 जनवरी को प्रभु राम बाल रूप में विराजमान होंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। शहर में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है. बाहर से यहां पहुंच रहे लोगों के लिए ये जानना बेहत जरूरी है कि अयोध्या में प्रवेश को लेकर क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं।

आपको बता दें कि अयोध्या में आज से सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा पुख्ता कर दिया गया है। लगभग हर 100 मीटर पर बैराकेडिंग लगा दी गई है. इतना ही नहीं इन सभी बैराकेडिंग पर उतर प्रदेश पुलिस लगातार अपनी नजर बना रखी है। इस समय 13000 पुलिस के जवान अयोध्या में मौजूद हैं। आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही हैं। वहीं 15 मिलिट्री फोर्सेज के लगभग 11000 जवानों को भी तैनात किया गया है।

अयोध्या में नहीं रुकेंगी बसें और ट्रेनें

End Of Feed