Ayodhya News: अयोध्या रेलवे स्टेशन के सामने एयरपोर्ट भी पड़ जाएगा फीका, डिजाइन में दिखेगी मंदिर की झलक

Ayodhya Railway Station: पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन पर आपको पारंपरिक मंदिर वास्तुकला की झलक देखने को मिलने वाली है। साथ ही यहां पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। इस स्टेशन का 30 दिसंबर को उद्घाटन होने वाला है। जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं।

Ayodhya railway Station

अयोध्या रेलवे स्टेशन (फोटो साभार - ट्विटर)

तस्वीर साभार : भाषा

Ayodhya Railway Station: पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से भरा हुआ है। यह स्टेशन हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं से लैस है, जबकि इसका सामने का हिस्सा पारंपरिक मंदिर वास्तुकला से प्रेरित है। पुरानी इमारत के बगल में बनी स्टेशन की नई इमारत का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। बुधवार को विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा लिया। कुछ साल पहले शुरू हुआ पुनर्विकास कार्य रेल मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘राइट्स’ (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) लिमिटेड द्वारा किया गया है।

स्टेशन का टॉप डिजाइन शाही मुकुट जैसा

राइट्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन यात्रियों को हवाई अड्डे पर मिलने वाली आधुनिक सेवाओं से लैस है। वहीं, दूसरी तरफ स्टेशन की नई इमारत का अग्रभाग पारंपरिक वास्तुकला और राम मंदिर की झलक बताता है। उन्होंने बताया कि इमारत के आगे के हिस्से में बलुआ पत्थर की परत वाला एक स्तंभ है। इसके किनारे के छोर पर ऊंचे गोल खंभे हैं, जिनमें पारंपरिक रूप देने के लिए फिर से बलुआ पत्थर की परत लगाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि स्टेशन के शीर्ष पर एक संरचना है जिसका डिजाइन शाही ‘मुकुट’ जैसा है, जबकि इसके ठीक नीचे एक दीवार पर धनुष का चित्रण किया गया है। यह भगवान राम के साथ अयोध्या के जुड़ाव को दर्शाता है।

स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं

अधिकारी ने कहा कि इमारत के सामने एक टैक्सी-बे है और बीच में एक बड़ा बरामदा बनाया गया है। पुनर्विकसित स्टेशन में शिशु देखभाल कक्ष, विश्राम कक्ष और फूड प्लाजा की सुविधाएं हैं, इसके अलावा भविष्य में और भी दुकानें भी खुलेंगी। स्टेशन में विशाल प्रतीक्षालय, सामान घर, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं भी हैं। इसमें एक पर्यटक सूचना खिड़की भी होगी। नये स्टेशन के उद्घाटन से पहले, कर्मचारी इसके मुख्य केंद्रीय हॉल को सजाने में व्यस्त दिखे, जिसके फर्श पर पत्थर की जड़ाई का काम किया गया है और इसकी ऊंची छत के कुछ हिस्सों पर पॉलीकार्बोनेट शीट लगी है, जो इसे नीले रंग में रंग देती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited