Ayodhya Ram Mandir, 12 जनवरी 2024 Highlight: धार्मिक हस्तियों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले PM मोदी की प्रशंसा की, 'प्राण प्रतिष्ठा' वैश्विक भाईचारे, सद्भाव और प्रसन्नता का प्रतीक
अयोध्या राम मंदिर, 12 जनवरी 2024 Ayodhya Ram Mandir Highligh:आज के इस दौर में जब सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त होने के कारण राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी कई बड़ी खबरों से अंजान रहते हैं। तब हम आपको न्यूज के इस प्लेटफार्म के जरिए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी हर बड़ी खबर की जानकारी देते है। ये हैं आज की खबरें:
अयोध्या की पल पल अपडेट।
Ayodhya Ram Mandir, 12 जनवरी 2024 अयोध्या राम मंदिर Highlight : धार्मिक हस्तियों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले PM मोदी की प्रशंसा की। राम मंदिर उद्घाटन से पहले पीएम मोदी आज से 11 दिनों का एक विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं, अयोध्या में 10 हजार सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर की निगरानी होगी, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कानपुर के कैदी राम पताका बना रहे हैं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रद्धालु अपने-अपने तरीकों से अयोध्या पहुंच रहे हैं। राम मंदिर के हर अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ, पढ़ें पल-पल की ताजा खबर....
Ayodhya Ram Mandir: धार्मिक हस्तियों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले PM मोदी की प्रशंसा की
विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रमुखों और आध्यात्मिक हस्तियों ने अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 11 दिवसीय विशेष धार्मिक अनुष्ठान शुरू करने के फैसले के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। परमार्थ निकेतन आश्रम के चिदानंद सरस्वती ने कहा कि मोदी के आह्वान से उत्साह चौतरफा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं को राष्ट्रीय हित के लिए समर्पित करना चाहिए। उन्होंने एक संदेश में कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा प्रधानमंत्री मिला। मंदिर 500 साल के संघर्ष और बलिदान के बाद बन रहा है।"22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की हिंदू सेना ने रखी मांग
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को 2024 को किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हिंदू सेना ने सार्वजनिक राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है।CM योगी का निर्देश पर 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था
अयोध्या में सीएम योगी के निर्देशों के आधार पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी। इसमें अतिथियों के लिए गर्म पानी और साफ गद्दे-कंबल भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।14 लाख दियों से बनाई जाएगी प्रभु श्रीराम की आकृति
जय श्रीराम अयोध्या धाम में श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर द्वारा श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के 14 लाख दीयों से मंदिर, भगवान श्रीराम की आकृति तैयार की जा रही है। 13 जनवरी को इस भव्य स्वरूप का जनता साकेत महाविद्यालय अयोध्या जी में दर्शन कर सकते हैं।
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) January 12, 2024
जय श्रीराम 🙏 pic.twitter.com/z9VskGrwPD
Ram Mandir Pran Pratistha: 17 जनवरी से यूपी में मिलेगी निर्बाध बिजली
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर यूपी में 17 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा तक 24 घंटे बिजली मिलेगी। बिजली निगम राम भक्तों को 24 घंटे बिजली का तोहफा देने की तैयारी कर रहा है, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसके जल्द ही पास होने की उम्मीद है।प्रभु श्रीराम को मिला 2.5 किलो का धनुष की भेंट
अन्य राज्यों से प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए कई भेंटे अयोध्या पहुंच रही है। इसी बीच उन्हें एक एक विशेष भेंट मिली है। ये भेट अयोध्या स्थित अमाव राम मंदिर द्वारा श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.5 किलोग्राम का धनुष भेट किया जा रहा है।Ram Mandir Pran Pratishta: बाबा साहेब के परिवार के सदस्यों भेजा गया निमंत्रण
राम मंदिर के उद्घाटन में अब गिनती के दिन ही रह है, इस भव्य समारोह में आने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। बाबा साहेब के परिवार के सदस्यों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भेजा गया है।Ram Mandir: आज से विशेष अनुष्ठान करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
राम मंदिर उद्घाटन से पहले पीएम मोदी आज से एक विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में 11 दिन ही बचे हैं, इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वे आज से ही 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं।कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर उद्घाटन पर दिया बयान
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इस मौके पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम राम मंदिर का निर्माण पूरा होते देख सकते हैं। मुझे लगता है कि 22 जनवरी भारत में राम राज्य की पुनः स्थापना की तारीख है।Ram Mandir: अयोध्या में 10 हजार सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़क रहेगी। अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी। पूरे शहर की निगरानी के लिए 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।महायज्ञ के लिए 80 एकड़ पर बनाया गया 1008 कुंड
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य तैयारियां चल रही है। यहां श्री रामकथा और श्री हनुमत महायज्ञ को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं। इस महायज्ञ का आयोजन बड़ा भक्तमाल की बगिया में होगा। इसके लिए करीब 80 एकड़ जमीन पर 1008 कुंड बनाया गया है।Ayodhya Ram Mandir: कानपुर कैदी बना रहे राम पताका
अयोध्या राम मंदिर के लिए कानपुर जेल के कैदियों ने अनोखी पहल की है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में कैदी भी सहयोग देंगे। 22 जनवरी के लिए वे राम पताका बना रहे हैं। कैदियों का कहना है कि वे भी राम मंदिर में सहयोग करना चाहते हैं इस कारण वे राम पताका बना रहे हैं।Ayodhya Ram Mandir: साइकिल से निकले मनोज इस दिन पहुंचेंगे अयोध्या
साइकिल से अयोध्या के लिए निकले मनोज यूपी के मैनपुरी के रहने वाले हैं और अहमदाबाद की प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। वे इस कड़ाके कीठंड में साइकिल चलाते हुए अयोध्या पहुंचने वाले हैं। अयोध्या से पहले वे बागेश्वर धाम जाएंगे। मनोज 20 से 21 तारीख के बीच अयोध्या पहुंचेंगे।Ram Mandir: कड़ाके की ठंड में साइकिल से 1100 तय करेगा रामभक्त
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रद्धालु अपने-अपने तरीकों से अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक भक्त इस कड़ाके की ठंड में साइकिल से अयोध्या के लिए निकला है। इस भक्त का नाम मनोज है, जो 1100 की दूरी साइकिल से तय करके अयोध्या पहुंच रहा है।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में दी जानकारी
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Chief Priest of Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, Acharya Satyendra Das gives details on the pranpratishtha ceremony of Ram Temple and the rituals before that.
— ANI (@ANI) January 12, 2024
He says, "Pranpratishtha is an extensive ritual so the puja will begin from 15-16… pic.twitter.com/wLiDBs1lgt
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने जारी किया ऑडियो संदेश
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi's special message on his special anushthan ahead of 'pranpratishtha at the Ram Temple in Ayodhya.
— ANI (@ANI) January 12, 2024
"Only 11 days remain to the pranpratishtha of Ramlalla in Ayodhya. I am fortunate that I too will witness this holy occasion. God created me to… pic.twitter.com/ZB8vR3AtXM
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश, CM योगी ने की घोषणा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।अयोध्या के लिए हो रहा सब कुछ अच्छा: स्थानीय लोग
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: "The situation has improved from before. The shopkeeping business has improved. There used to be plastic tents for shops and roadside stalls. After Yogi ji came, new shops are being built. Everything nice is happening for Ayodhya," says a local… pic.twitter.com/xuCyxNBFxT
— ANI (@ANI) January 12, 2024
अयोध्या में दुकानदारों की हुई चांदी
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: "There has been a lot of change. Let the political parties do their politics but the fact is that there has been a major change and everyone is witnessing it including the shop owners and the local people... Our employment and income have… pic.twitter.com/AlsdUt8A2h
— ANI (@ANI) January 12, 2024
22 जनवरी को अयोध्या के सरयू घाट पर होगा 'दीपोत्सव' का आयोजन
श्रीराम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर 22 जनवरी को सरयू घाट पर दीपोत्सव व भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही शाम को यहां के हर घर, घाट व मंदिरों में दीपोत्सव जैसा कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए सूचना विभाग की तरफ से 50 अतिरिक्त स्क्रीन/डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था सजीव प्रसारण के लिए की जाएगी।अयोध्या में सुविधाओं का महाकुंभ, 35 जगहों पर मिलेगा फ्री भोजन
अयोध्या में करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर आकार ले चुका है। मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नियत हो चुकी है, अतिथियों को निमंत्रण दिया जा चुका है और तमाम तैयारियां जारी हैं। प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में रामभक्तों की सुविधा के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। तैयारियों की इस कड़ी में तय किया गया है कि, रामनगरी में संपूर्ण देश के खास व्यंजनों की उपलब्धता होगी। ट्रस्ट रामनगरी अयोध्या में 35 स्थानों पर फ्री भोजन की व्यवस्था कर रहा है। ये विशेष व्यवस्था देश के विभिन्न राज्यों में भंडारा संचालित करने वालों के साथ मिल कर की जा रही है।'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की तैयारिया हुई तेज, वाराणसी और गुजरात के लोग भोग लगाने के लिए बना रहे लड्डू
#WATCH | Ayodhya, UP: Artists from Varanasi & Gujarat make Laddu using desi ghee to offer Lord Ram during the upcoming Ram Temple 'Pran Pratishtha' ceremony (11/01) pic.twitter.com/3pOPB0F0DI
— ANI (@ANI) January 11, 2024
अयोध्या-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई इंडिगो फ्लाइट
धर्मनगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन-पूजन की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को अहमदाबाद-अयोध्या के बीच सीधी हवाई सेवा का विकल्प मिल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अहमदाबाद - अयोध्या के लिए इंडिगो एयरलाइंस की सीधी हवाई सेवा का गुरुवार को शुभारंभ किया।अयोध्या से दिल्ली के बाद अहमदाबाद दूसरा कनेक्टेड स्थल है। आगामी 15 जनवरी से मुम्बई के लिए उड़ान सेवा आरम्भ हो जाने के पश्चात मुम्बई तीसरा कनेक्टेड स्थल हो जाएगा।CM योगी ने की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राममंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह, उत्तर प्रदेश दिवस, मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस की तैयारियों की बृहस्पतिवार को समीक्षा की और कहा कि यह अवधि राज्य की ‘वैश्विक छवि’ चमकाने के लिए भी एक अवसर है।राम मंदिर के शिल्पकारों से पीएम करेंगे संवाद
राम मंदिर निर्माण के शिल्पकारों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करने वाले हैं। शिल्पकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए इस संवाद का आयोजन किया जाएगा।500 किलो का नगाड़ा पहुंचा अयोध्या
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले कई प्रकार के तोहफे भेजे जा रहे हैं। इसी बीच करीब 500 किलो का सोने की पन्नी से सजा एक नगाड़ा अयोध्या पहुंचा है। ये नगाड़ा मंदिर परिसर में स्थापित किया जा सकता है।Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में स्वच्छता का महाअभियान
मकर संक्रांति से अयोध्या में स्वच्छता का महाअभियान चलेगा। जिस तरह दीवाली पर घरों की सफाई होती है, उसी तरह 22 जनवरी के लिए अयोध्या की साफ-सफाई करके उसे चमकाया जाएगा।Ram Mandir Invitation: असम सीएम ने निमंत्रण अस्वीकार करने पर कांग्रेस की आलोचना की
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को कांग्रेस ने अस्वीकार कर दिया है। इस पर असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने पाप कम करने का मौका दिया गया था, लेकिन पार्टी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया जिससे इतिहास उसे ''हिंदू विरोधी'' के रूप में आंकना जारी रखेगा।Ram Mandir Pran Pratistha: 22 जनवरी को 100 चार्टर्ड प्लेन आने की उम्मीद
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या एयरपोर्ट पर 22 जनवरी को 100 चार्टर्ड प्लेन उतरने की उम्मीद है। आज अयोध्या से अहमदाबाद के लिए इंडिगो एयरलाइन के उद्घाटन का ऑनलाइन समारोह आयोजित किया गया था। इसी दौरान सीएम ने यह बात कही।Ram Mandir Pran Pratistha: वाराणसी में 22 जनवरी को फ्री होगी नौका यात्रा
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वाराणसी में नौका यात्रा फ्री होगी। इस दिन यहां के नाविक समाज ने गंगा घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नि:शुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है।Ayodhya Ram Mandir:भक्तों ने निकाली राम की शोभायात्रा
अयोध्या में गुरुवार को रामभक्तों ने भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली। जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं। शोभायात्रा के दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने खूब राम नाम के जयकारे लगाए।Ram Mandir Invitation: पंकज त्रिपाठी को नहीं मिला अयोध्या का न्यौता
अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मेहमानों की लिस्ट में अभिनेता पंकज त्रिपाठी शामिल नहीं है। उन्हें राम मंदिर में 22 जनवरी को आने के लिए निमंत्रण नहीं मिला है, इसके बावजूद पंकज त्रिपाठी अयोध्या आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वे राम मंदिर का दौरा करने के लिए उत्साहित हैं।Ayodhya Airport: अयोध्या से अहदाबाद के बीच हवाई सेवा शुरू
अयोध्या और अहमदाबाद के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है। इंडिगो की फ्लाइट अयोध्या से अहदाबाद के बीच उड़ान भरेगी। इसे मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा दी है।Ram Mandir Pran Pratistha: परिसर में रखा जाएगा नगाड़ा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में आए नगाड़े को मंदिर परिसर में रखने की बात कही है। चंपत राय ने कहा है कि हम देखेंगे कि इसे मंदिर परिसर में कहां स्थापित किया जा सकता है।Ram Mandir Pran Pratishta: अयोध्या पहुंचा खास तरह का नगाड़ा
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यहां एक नगाड़ा आया है। यह नगाड़ा बड़ा होने के साथ ही बहुत खास भी है। इस नगाड़े में सोने की पन्नी से सजावट की गई है।Ram Mandir Pran Pratishta: राम-सीता की चांदी की मूर्तियों की बढ़ी डिमांड
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ज्वैलरी की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ आ रही है। लोग राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान की चांदी की मूर्तियां खरीद रहे हैं। इस दौरान चांदी की मूर्तियों पर 20-30 फीसदी डिस्काउंट लोगों को दिया जा रहा है।Ram Mandir Pran Pratishta: बनारस के डोम राजा को किया गया आमंत्रित
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बनारस के डोम राजा के परिवार को भी निमंत्रित किया गया है। अनिल चौधरी को निमंत्रण देने के लिए अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेद्रानंद उनके घर पर गए थे।Ram Mandir Gold Gate: राम मंदिर परिसर में लगे 4 गोल्ड प्लेटेड दरवाजे
राम मंदिर परिसर में 4 गोल्ड प्लेटेड दरवाजे लगाने का काम पूरा हो गया है। अब बाकी के 10 गोल्ड प्लेटेड दरवाजे लगाने की प्रक्रिया चल रही है। मंदिर परिसर में कुल 14 गोल्ड प्लेटेड दरवाजे लगाए जा रहे हैं।अयोध्या समारोह में शामिल नहीं होंगे सोनिया-खरगे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने फैसले पर उठाए सवाल
गुजरात के कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि पार्टी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का राजनीतिक निर्णय लेने से बचना चाहिए था। पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख ने कहा, भगवान राम देश के लोगों के लिए आस्था और विश्वास का विषय हैं। उन्होंने ट्विटर पोस्ट किया, भगवान श्री राम को भारत में भगवान के रूप में पूजा जाता है। यह भारत के लोगों के विश्वास और आस्था का विषय है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को ऐसा राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था।बैडमिंटन खेलने के दौरान मधेपुरा ADM को आया गुस्सा, खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
Jharkhand News: प्रेमी ही निकला कातिल, प्रेमिका की हत्या मामले का खुलासा; पत्थर से कुचलकर किया था मर्डर
Aaj Mausam Ka AQI 02 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिसंबर की शुरुआत के साथ Delhi-NCR की हवा में सुधार, 300 से नीचे पहुंचा एक्यूआई
आज का मौसम, 2 December 2024 IMD Winter Weather Forecast Highlight: दिल्ली से लेकर पटना तक ठंड का प्रकोप, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें; जानें अपने शहर का हाल
Mahakumbh 2025: प्लास्टिक फ्री होगा महाकुंभ, विश्व पटल पर पहुंचेगा पर्यावरण के प्रति संदेश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited