अयोध्या राम मंदिर, 14 जनवरी 2024 Ayodhya Ram Mandir, LIVE: सीएम योगी ने लॉन्च की टूरिस्ट एप, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को किया गया आमंत्रित
आज के इस दौर में जब सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त होने के कारण राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी कई बड़ी खबरों से अंजान रहते हैं। तब हम आपको न्यूज के इस प्लेटफार्म के जरिए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी हर बड़ी खबर की जानकारी देते है। ये हैं आज की ताजा खबरें:
शाहजहांपुर में 22 जनवरी को मनेगी दीपावली
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर अक्षत बांटे जाएंगे और दीप जलाकर दिवाली मनाई जाएगी। जिले के मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने इसकी जानकारी दी।जयपुर के रितेश की अयोध्या की दंडवत यात्रा शुरू
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी का हर्षोल्लास लोगों में देखने को मिल रहा है। उसी बीच जयपुर, राजस्थान के रहने वाले रितेश दंडवत यात्रा पर अयोध्या जाने के लिए निकल पड़े हैं। 5 महीने बाद वह अपनी इस यात्रा से राम लला के दर्शन कर पाएंगे।अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान को लेकर अनुष्ठान आज से शुरू
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज मकर संक्रांति के दिन से मंदिरों में भजन कीर्तन शुरू कर दिए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक इसी प्रकार से भजन होते रहेंगे।सीएम योगी ने लॉन्च की टूरिस्ट एप
अयोध्या के अपने दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल टूरिस्ट एप को लॉन्च किया है। इसके माध्यम से श्रद्धालुओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा प्राप्त होगी।बरेली के इस मंदिर में 40 वर्षों से प्रज्वलित है श्रीराम ज्योती
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बरेली स्थित बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में भी भव्य सजावट की गई है। जानकारी के अनुसार इस मंदिर के परिसर में 40 वर्षों के श्रीराम ज्योति प्रज्वलित है।उज्जैन से भेजे जाएंगे लड्डू
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकालेश्वर से भी लड्डू भेजे जाएंगे। जानकारी के अनुसार इसमें शुद्ध देसी घी और सूखे मेवे के उपयोग किया जाएगा। करीब 250 क्विंटल लड्डू के तीन ट्रक 16 जनवरी को अयोध्या भेजे जाएंगे।'प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने से सामने आया कांग्रेस का मूल चरित्र'
कांग्रेस के नेताओं द्वारा अयोध्या में राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण ठुकराए जाने पर भाजपा हमलावर है। भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस का मूल चरित्र सामने आ गया है।मकर संक्रांति पर चित्रकूट से शुरू होगी श्रीराम चरण पादुका यात्रा
श्रीराम चरण पादुका यात्रा मकर संक्रांति (15 जनवरी) से चित्रकूट से प्रारंभ होगी, जो 19 जनवरी को रामनगरी अयोध्या पहुंचेगी। भरतकूप स्थित कुंड से कलश में जल संग्रह और पादुका पूजन के साथ यात्रा प्रारंभ होगी।सीएम योगी ने अयोध्या में ई-बसों और ई-ऑटो को दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी द्वारा सफाई अभियान के शुभारंभ करने के बाद अयोध्या बस स्टेशन पर 50 ई-बसों और 25 ई-ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यूपी के सीएम ने किया स्वच्छ तीर्थ अभियान का शुभारंभ
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath participates in a cleanliness drive in Ayodhya as part of the 'Swachhta Abhiyaan' ahead of the Pran Pratishtha ceremony of Ram temple in Ayodhya. pic.twitter.com/922OZ1Gd2P
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2024
6.5 तीव्रता का भूकंप भी नहीं हिला पाएगा राम मंदिर की नींव
अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कई चीजों को ध्यान में रख कर किया गया है। इसकी नींव को इस प्रकार तैयार किया गया है कि 6.5 तीव्रता का भूकंप भी उसे हिला नहीं सकता है। इसके निर्माण के लिए कई शहरों से पत्थर मंगाए गए है। मंदिर की नींव को भारी पत्थरों को लगाकर मजबूत किया गया है।प्राण प्रतिष्ठा के लिए 104 चिकित्सक को किया जा रहा निपुण
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान इमरजेंसी की स्थिति उत्पन्न होने पर उसे संभालने के लिए कुर 104 चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को निपुण किया जा रहा है।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आमंत्रित किया गया है।Ayodhya Ram Mandir: उनकी बेटी और दामाद अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं बोले नेपाल के डिप्टी पीएम
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले नेपाल के जनकपुर में कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव मनाया जाएगा। जनकपुर को भगवान राम की पत्नी सीता का जन्मस्थान माना जाता है, सीता का दूसरा नाम जानकी है, जो जनकपुर के राजा जनक की पुत्री थीं। नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि ने शनिवार को कहा, 'हमारी बेटी, माता जानकी का विवाह भगवान श्री राम से हुआ था। हम बहुत उत्साहित हैं कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। भारत के उच्चतम न्यायालय ने (अयोध्या मामले में) जब अपना अंतिम फैसला सुनाया तो जनकपुर के लोग बहुत खुश थे।'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में नेपाल के जनकपुर में होंगे कई आयोजन
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले नेपाल के जनकपुर में कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव मनाया जाएगा। जनकपुर को भगवान राम की पत्नी सीता का जन्मस्थान माना जाता है। सीता का दूसरा नाम जानकी है, जो जनकपुर के राजा जनक की पुत्री थीं। जनकपुर काठमांडू से 220 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और अयोध्या से लगभग 500 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।रामलला को 5 लाख लड्डुओं का लगाया जाएगा भोग
अराध्य प्रभु श्री राम जी के लिए मध्य प्रदेश से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति भगवान श्री राम की जन्म भूमि पर होने वाले आयोजन में 5 लाख लड्डू प्रसाद बनाकर भेजेगी, बताते हैं कि 5 लाख लड्डूओं का वजन करीब 250 क्विंटल होगा, अयोध्या में भगवान श्री राम के मन्दिर के शुभारम्भ अवसर पर लड्डू प्रसाद नि:शुल्क भेजा जाएगा।"प्राण प्रतिष्ठा के बाद परिवार के साथ अयोध्या जाऊंगा": अखिलेश ने 22 जनवरी का निमंत्रण ठुकराया
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया , जिसके बाद वह उन विपक्षी नेताओं की सूची में शामिल हो गए, जिन्हें अस्वीकार कर दिया गया है। मंदिर का निमंत्रण. हालांकि, अखिलेश ने यह जरूर कहा कि वह बाद में अपने परिवार के साथ मंदिर जाएंगे।गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी और खड़गे के राम मंदिर नहीं जाने पर कसा तंज
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण स्वीकार नहीं करने पर उन्हें हिंदू विरोधी कहा।22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण
अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन और आकाशवाणी ने भी अपनी तैयारी की है। इन दोनों माध्यमों से 15 से 22 जनवरी के बीच प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम प्रसारित होंगे। साथ ही 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा।अमेरिका में 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले मैरीलैंड में एक एपिक टेस्ला म्यूजिकल लाइट शो का आयोजन
सचिन तेंदुलकर को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण
अयोध्या में 14 लाख दीयों से बनाई गई भगवान राम के मंदिर की आकृति
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को कहा कि भगवान राम की उनके ‘पराक्रमी रूप’ और अयोध्या में बन रहे नए मंदिर की आकृति 14 लाख रंगीन दीयों का इस्तेमाल करके बनाई गई है। कलाकृति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों को भी दर्शाया गया है। इन आकृतियों में दीयों का उपयोग करके ‘जय श्री राम’ लिखा हुआ है।राम मंदिर कवरेज: दूरदर्शन लगाएगा 40 कैमरे लगाएगा, सीधा प्रसारण होगा
दूरदर्शन राम मंदिर परिसर सहित अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण के लिए लगभग 40 कैमरे लगाएगा और कार्यक्रम अत्याधुनिक 4के प्रौद्योगिकी में प्रसारित किया जाएगा। यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी। मुख्य मंदिर परिसर के अलावा, राष्ट्रीय प्रसारक सरयू घाट के पास राम की पैड़ी, कुबेर टीला में जटायु प्रतिमा और अन्य स्थानों से विभिन्न चैनलों पर सीधा प्रसारण करेगा।स्मृति ईरानी का बयान, कहा- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से कांग्रेस नेताओं का कलेजा फट रहा
केंद्रीय महिला बाल विकास अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण अस्वीकार करने के लिए शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा जब तक रामलला टेंट में विराजमान थे, कांग्रेस को कोई तकलीफ नहीं थी, आज जब भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो कांग्रेस के नेताओं का ‘‘कलेजा फट’’ रहा है।नेपाल स्थित जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
नेपाल के जनकपुर में स्थित जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी राम तपेश्वर दास ने कहा कि हमें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है। कई दशकों के बाद श्रीराम के मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हैं।नड्डा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के तहत स्वच्छता अभियान की शुरूआत करेंगे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के तहत मंदिरों और उनके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई के लिए रविवार को राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत करेंगे।श्रीलंका से चांदी की चरण पादुका लेकर चित्रकूट पहुंचे राम भक्त
श्रीलंका से राम गमन मार्ग होते हुए मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट राम भक्त पहुंचे। ये राम भक्त चांदी की चरण पादुका लेकर पहुंचे हैं। ये सभी लोग चित्रकुट से अयोध्या के लिए रवाना होंगे।उत्तराखंड में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे
उत्तराखंड में अयोध्या के राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मॉरीशस ने अधिकारियों को विशेष अवकाश दिया
मॉरीशस सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम के तहत 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ‘‘ऐतिहासिक’’ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूजा-अर्चना में शामिल होने के लिए हिंदू धर्म के लोकसेवकों को दो घंटे का विशेष अवकाश देने का निर्णय किया है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा।प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विशिष्ट मेहमानों को उपहार में दी जाएगी ‘रामरज'
अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले सभी अतिथियों को उपहारस्वरूप ‘रामरज’ दी जाएगी और उन्हें प्रसाद के रूप में देसी घी से बने मोतीचूर के विशेष लड्डू दिए जाएंगे। एक सरकारी बयान के मुताबिक, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले मेहमानों को मंदिर की बुनियाद की खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी (रामरज) भेंट की जाएगी।उद्धव ठाकरे का बयान, राष्ट्रपति मुर्मू करें अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को मांग की कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कराई जाए क्योंकि यह ''राष्ट्र के गौरव और देश के स्वाभिमान" का मामला है। ठाकरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह मुर्मू को नासिक स्थित कालाराम मंदिर में भी आमंत्रित करेंगे। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ठाकरे कालाराम मंदिर में दर्शन करेंगे।मायावती को मिला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण
बसपा अध्यक्ष मायावती को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके लिए उन्हें निमंत्रण भेजा गया है। विश्व हिंदू परिषद के अनुसार, उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।प्राण प्रतिष्ठा के दिन गोदावरी नदी के तट पर आरती करेंगे उद्धव ठाकरे
अयोध्या राम मंदिर को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने कि राम मंदिर बने ये मेरे पिता का भी सपना था। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है। उद्धव ठाकरे ने बताया कि 'वह 22 जनवरी की शाम को गोदावरी नदी के तट पर आरती करेंगे।'Ayodhya Under Surveillance: कैमरों की निगाह में अयोध्या नगरी
अयोध्या नगरी की निगरानी के लिए हनुमानगढ़ी व नागेश्वरनाथ मंदिर पर 25 इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) कैमरे लगे हैं। इतना ही नहीं अब कनक भवन, राम की पैड़ी व अन्य स्थानों पर भी इसी तरह कैमरे लगाए जाएंगेप्राण प्रतिष्ठा में शंकराचार्यों के शामिल नहीं होने पर आचार्य सत्येन्द्र दास ने साधी चुप्पी
अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' में शंकराचार्यों के शामिल नहीं होने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, "...हम शंकराचार्यों के विचारों और विचारों पर सवाल नहीं उठा सकते...मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता।"Ram Mandir निर्माण के लिए दान होगा HanuMan की कमाई का हिस्सा
साउथ के सुपरस्टार तेजा सज्जा ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। उनकी मूवी 'हनुमान' (HanuMan) भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। तेजा सज्जा (Teja Sajja) की 'हनुमान' के हिट होते ही मेकर्स ने इसकी कमाई का कुछ हिस्सा अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए दान करने का फैसला किया है।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर 50 प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखेंगे मेहमान
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने आने अतिथियों को देसी व्यंजनों के साथ ही 50 तरह के व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा। अयोध्या की गरिमा के अनुरूप पूरी तरह से शुद्ध सात्विक भोजन ही परोसा जाएगा।राम मंदिर पर चौतरफा घिरी कांग्रेस
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को न्योते को ठुकराने के बाद कांग्रेस चौतरफा हमले झेल रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उस पर तीखे हमले कर रही है। कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के नेताओं की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।उत्तर प्रदेश ही नहीं विदेश में भी 22 जनवरी को छुट्टी, जानें किस देश में हुई घोषणा
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए उत्तर प्रदेश में छुट्टी की घोषणा की गई है। राम मंदिर को लेकर भारत के साथ-साथ विदेशों में भी उत्साह है। मॉरीशस की सरकार ने 22 जनवरी को हिंदू अधिकारियों के लिए दो घंटे का विशेष अवकाश देने की घोषणा की है।नागपुर के सिविल इंजीनियर ने अपने घर पर अयोध्या के राम मंदिर की 11 फीट की प्रतिकृति बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited