Ram Mandir Aarti Video: कैसे होती है 'रामलला' की आरती, प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद पहला वीडियो आया सामने, जरूर देखें

Ram Mandir Aarti Video: श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्‍ट की वेबसाइट के मुताबिक, राम मंदिर में प्रात: काल 6:30 पर श्रृंगार आरती होगी। इसके बाद चार घंटे के लिए दर्शनार्थियों के पट खुलेंगे और 7 बजे 11:30 तक रामलला के दर्शन हो सकेंगे।

​Ayodhya Ram Mandir Aarti Live, Ram Mandir Aarti Live Video, Ram Mandir Live Darshan, First Ram Mandir Aarti, Ram Mandir Aarti Timing, अयोध्‍या राम मंदिर आरती, राम मंदिर का लेटेस्‍ट वीडियो, राम मंदिर आरती, राम मंदिर लाइव आरती, राम मंदिर में कैसे होती है आरती, राम मंदिर आरती टाइमिंग, राम मंदिर मंगला आरती, राम मंदिर संध्‍या आरती, राम मंदिर का वीडियो, Ayodhya Ram Mandir Aarti, Ram Mandir Darshan Timing, Ayodhya Ram Mandir Darshan, Ayodhya Ram Mandir Online Darshan, Ayodhya Ram Mandir Aarti, Ram Mandir Aarti Timings, Ram Mandir Aarti Pass, Ram Mandir Darshan Kab Kar Sakte hain, National News In Hindi, India News In Hindi, Hindi News, News in Hindi, अयोध्या राम मंदिर आरती, अयोध्या में आरती का समय क्या है, अयोध्या आरती का पास कैसे मिलेगा, राम मंदिर दर्शन, अयोध्‍या राम मंदिर के दर्शन कैसे करें, राम मंदिर आरती टाइमिंग, राम मंदिर कैसे जाएं, राम मंदिर कैसे करें दर्शन

राम मंदिर में आरती का वीडियो।

Ram Mandir Aarti Video: अयोध्‍या में रामलला विराजमान हो चुके हैं। प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद अब सभी भक्‍तगण अपने आराध्‍य का दर्शन करने के लिए उत्‍साहित हैं। इसकी एक बानगी आज सुबह अयोध्‍या में उस वक्‍त देखने को मिली जब राम मंदिर के पट खुलने का समय (Ram Mandir Opening Time) हुआ। पट खुलने से पहले ही मंदिर के बाहर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके थे। सभी के मन में प्रभु श्रीराम के मनमोहक दर्शन (Ram Mandir Darshan Timing) करने की अभिलाषा थी, जो भक्‍त दर्शन कर चुके थे उनकी नजर प्रभु की के सामने से हट नहीं रही थी और जो लाग बाहर आ चुके थे उनके चेहरे पर संतोष का भाव था। हालांकि इन सबके बीच राम मंदिर में रामलला की आरती का एक वीडियो (Ram Mandir Aarti Video) सामने आया है। इस वीडियो में रामलला की आरती की पूजा पद्धति (Ram Mandir Aarti Process) को देखा जा सकता है। शंखनाद, घंटे की बारंबार बजने वाली ध्‍वनि और आरती गायन का ये क्षण देख लोग काफी भावुक दिखे।

शुभ मुहूर्त में हुई प्राण प्रतिष्‍ठा

अयोध्‍या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा शुभ मुर्हूत में कराई गई। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस कार्यक्रम के मुख्‍य यजमान बने। 84 सेकंड का शुभ मुर्हूत आते ही मंदिर समेत पूरा अवध जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। पीएम मोदी के अलावा प्राण-प्रतिष्‍ठा के समय गर्भगृह में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल समेत संतगण मौजूद रहे।

ये रहा आरती का शेड्यूल

श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्‍ट की वेबसाइट के मुताबिक, राम मंदिर में प्रात: काल 6:30 पर श्रृंगार आरती होगी। इसके बाद चार घंटे के लिए दर्शनार्थियों के पट खुलेंगे और 7 बजे 11:30 तक रामलला के दर्शन हो सकेंगे। तत्पश्‍चात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक भक्‍त प्रभु के दर्शन कर सकेंगे और सायं 7:30 पर संध्‍या आरती में शामिल हो सकेंगे। हालांकि ये भी बताया गया है कि, रामलला की आरती में शामिल होने के लिए पास की आवश्‍यकता होगी..जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्‍यम से नि:शुल्‍क प्राप्त किय जा सकेगा। जो लोग ऑफलाइन पास लेना चाहते हैं उन्‍हें श्रीराम जन्मभूमि में स्थित कैंप में सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा जिसके बाद उनको पास दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited