Ayodhya Ram Mandir Aarti: घर बैठे बना सकेंगे प्रभु श्रीराम की आरती का पास, इस ऑनलाइन प्रक्रिया को करें फॉलो

Ram Mandir Aarti Booking Pass: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा है कि, आरती में शामिल होने के लिए भक्‍त अपने ऑनलाइन पास का प्रिंट घर पर ही न‍िकाल सकते हैं।


अयोध्‍या में विराजमान रामलला।

Ram Mandir Aarti Booking Pass: अयोध्‍या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। अब 22 जनवरी 2024 मंदिर के उद्घाटन और प्राण-प्रतिष्‍ठा समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। ऐसे में सभी भक्‍त प्रभु श्रीराम के मंदिर जाकर उनके दर्शन कर आरती देखना चाहते हैं। अगर आपके मन में भी यही अभिलाषा है तो चिंता न करें क्‍योंकि श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्‍ट हर रामभक्‍त की इच्‍छा पूरी करने की कोशिश कर रहा है। इसीलिए अब एक ऐसी व्‍यवस्‍था बनाई गई है जिसके तहत भक्‍तगण घर बैठ कर ही रामलला की आरती में सम्मिलित होने के लिए पास बना पाएंगे। ट्रस्ट ने इस काम के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार कराया है और इसका लिंक भी जनरेट हो चुका है।

ऐसे बुक करें आरती के लिए पास

  • सबसे पहले https://srjbtkshetra.org/ वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट पर रिजर्व पास के लिंक पर क्लिक करें

दूसरे पेज पर तिथि चुनें और फिर श्रृंगार/भोग/संध्‍या आरती जिसमें शामिल होना हो उसका चुनाव करें
  • ऊपर दिए गए स्‍टेप फॉलो करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जिसे लिखने के बाद आपको ओटीपी मिलेगा
  • ओटीपी डालने के बाद आपको अपना नाम, पता, आधार नंबर, वोटरआइडी, पासपोर्ट, डीएल आदि का ब्योरा देना होगा
  • इसके बाद भक्‍त अपने पास का प्रिंट ले पाएंगे
  • अभी 20 पास की सुविधा

    श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा है कि, आरती में शामिल होने के लिए भक्‍त अपने ऑनलाइन पास का प्रिंट घर पर ही न‍िकाल सकते हैं। वहीं, ट्रस्‍ट के एक कर्मचारी ने बताया कि, मंदिर में मंगला आरती व रात्रि शयन आरती को छोड़ कर बाकी आरतियों के पास मिल जाएंगे। बाकी आ‍रतियों में सुबह साढ़े छह बजे की श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे की भोग आरती व शाम सात बजे की संध्या आरती का पास मिलेगा। फिलहाल तो केवल 20 पास बनाने की सुविधा है और प्रत्‍येक आरती में 60 भक्‍त शामिल हो सकेंगे। लेकिन मंदिर आने वाले भक्‍तों को ध्‍यान देना होगा कि, ऑफलाइन पास रामजन्‍मभूमि पथ पर बने टिकट काउंटर पर ही बनेगा।

    End Of Feed