Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली कमर्शियल फ्लाइट, कैप्टन आशुतोष शेखर कराएंगे लैंड

Ayodhya airport - आज अयोध्या स्थित महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं, पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर पहली कॉमर्शियल फ्लाइट लेकर पहुंचेंगे।

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट

अयोध्या: आज रामनगरी को कई सौगातों से नवाजा जाएगा। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र का आज अयोध्या आगमन है। लिहाजा, पीएम शहर को कई सौगात देकर जाएंगे, जिसमें महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी अयोध्या एयरपोर्ट भी शामिल है। वहीं, दिल्ली से अयोध्या पहली कॉमर्शियल फ्लाइट शनिवार को महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगी। इसे लेकर पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर पहुंचेंगे। आशुतोष शेखर का परिवार कई पीढ़ियों से अयोध्या के श्री रामवल्लभाकुंज जानकी स्थान का अनुयायी है। यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिन में 2:40 बजे रवाना होगी और 4:00 बजे अयोध्या लैंड करेगी।

186 सीटर का हो सकता है विमान

हालांकि, इससे पहले ट्रायल के तौर पर कई जहाज अयोध्या के एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं, लेकिन सवारियों को लेकर आने वाली यह पहली फ्लाइट होगी। पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर इसे लेकर पहुंचंगे। उनके साथ को पायलट के रूप में निखिल बक्शी शामिल रहेंगे। हालांकि, देर रात तक यह तय नहीं था कि यह फ्लाइट कितनी सीटर होगी। लेकिन, सूत्रों के मुताबिक यह पहली फ्लाइट 186 सीटर से लेकर 332 सीटर तक हो सकती है।

End Of Feed