अयोध्या के भव्य राम मंदिर निर्माण में 4 लाख गांव के भक्तों का योगदान, हर महीने आता एक करोड़ चंदा
Ayodhya Ram Mandir Construction: विश्व हिन्दू परिषद ने 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक बहुत बड़ा कैंपेन चलाया था। इस कैंपेन के तहत राममंदिर निर्माण के लिए नौ लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने भूमिका निभाई और इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाया।
अयोध्या में बन रहा भव्य राममंदिर।
अयोध्या में चल रहा मंदिर निर्माण कार्य।
चार लाख गांवों से छोटी-छोटी धनराशि से चंदे में लेकर भूतल व प्रथम तल का अधिकांश तैयार हुआ है। वहीं, बहुत से भक्तों ऐसे भी रहे जिन्होंने चार क्विंटल सोना-चांदी दान में दिया है जिसका अब तक उपयोग नहीं हो सका है। सोना-चांदी का प्रयोग कैसे होना है इस पर अब तक सहमति नहीं बन सकी है। राममंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि, राममंदिर के निर्माण में योगदान के लिए चार लाख से अधिक गांव से आम जनमानस ने समर्पण निधि के रूप में धनराशि दी है।
दीपावली पर जगमगाता राम मंदिर।
कैंपेन में तीन हजार करोड़ जमा
विश्व हिन्दू परिषद ने 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक बहुत बड़ा कैंपेन चलाया था। इस कैंपेन के तहत राममंदिर निर्माण के लिए नौ लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने भूमिका निभाई और इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाया। जहां एक ओर तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 5 लाख रुपये का चेक देकर अभियान की शुरुआत की थी तो वहीं दूसरी ओर तीर्थ क्षेत्र ने दस, 100 व एक हजार रुपये के कूपन जारी किए थे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया था कि, अभियान की समाप्ति तक तीन हजार करोड़ से अधिक की धनराशि जमा की गई थी।
दूधिया रोशनी में राम मंदिर की झलक।
हर महीने एक करोड़ का चंदा
असंख्य हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक भव्य राममंदिर जल्द ही तैयार होने वाला है। इसके लिए दुनिया भर के रामभक्त कई स्रोतों के माध्यम से सहयोग राशि भेज रहे हैं। ऑनलाइन, चेक और अन्य सोर्स से करोड़ों का चढ़ावा मंदिर ट्रस्ट को आने लगा है। एक मीडिया रिपोर्ट में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के हवाले से बताया गया है कि, औसतन हर महीने एक करोड़ रुपये की धनराशि एकत्र होती है। इसी तरह से तीर्थ क्षेत्र के खातों में भी किसी महीने पचास लाख तो किसी महीने एक करोड़ रुपये तक की धनराशि एकत्र होती है। इन सबके अतिरिक्त बहुत से रामभक्त ऐसे भी हैं जो विदेश में रह रहे हैं और सहयोग राशि देना चाहते हैं तो उनके लिए दिल्ली में एक अकाउंट खोला गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited