अयोध्‍या के भव्य राम मंदिर निर्माण में 4 लाख गांव के भक्‍तों का योगदान, हर महीने आता एक करोड़ चंदा

Ayodhya Ram Mandir Construction: विश्व हिन्दू परिषद ने 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक बहुत बड़ा कैंपेन चलाया था। इस कैंपेन के तहत राममंदिर निर्माण के लिए नौ लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने भूमिका निभाई और इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाया।

अयोध्‍या में बन रहा भव्‍य राममंदिर।

अयोध्‍या में चल रहा मंदिर निर्माण कार्य।

Ayodhya Ram Mandir Construction: अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि पर करोड़ों रामभक्‍तों का सपना अब आकार ले रहा है। सरयू नदी के किनारे बसी इस पावन धरती पर भव्य राममंदिर का निर्माण देश के चार लाख गांव के रामभक्तों के योगदान से तैयार हो रहा है। माना ये जा रहा है कि, अगले माह यानी साल के अंत तक भूतल व प्रथम तल का निर्माण पूरा हो जाएगा।

संबंधित खबरें

चार लाख गांवों से छोटी-छोटी धनराशि से चंदे में लेकर भूतल व प्रथम तल का अधिकांश तैयार हुआ है। वहीं, बहुत से भक्तों ऐसे भी रहे जिन्‍होंने चार क्‍विंटल सोना-चांदी दान में दिया है जिसका अब तक उपयोग नहीं हो सका है। सोना-चांदी का प्रयोग कैसे होना है इस पर अब तक सह‍मति नहीं बन सकी है। राममंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि, राममंदिर के निर्माण में योगदान के लिए चार लाख से अधिक गांव से आम जनमानस ने समर्पण निधि के रूप में धनराशि दी है।

संबंधित खबरें

दीपावली पर जगमगाता राम मंदिर।

संबंधित खबरें
End Of Feed