Ayodhya Ram Mandir: अवधपुरी में विराजे श्रीराम, पहली तस्वीर आई सामने; भक्‍त‍ि में डूबी रामनगरी अयोध्‍या

Ayodhya Ram Mandir Photos: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के साथ ही रामलला की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है।

भगवान राम की पहली तस्वीर आई सामने

First Look of Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर से भगवान राम की मूर्ति की पहली तस्‍वीर सामने आ गई है। अपने आराध्‍य प्रभु श्रीराम की तस्‍वीर देखकर सभी भक्‍त मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की मूर्ति को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठित किया गया हैं। वहीं रामलला की मूर्ति का अनावरण होने पर भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टरों ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में फूलों की वर्षा की। समारोह के लिए यहां आमंत्रित लोगों ने मंदिर परिसर में जय श्री राम के नारे भी लगाए। तस्वीर की पहली झलक में रामलला की आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान, चेहरे पर गजब का तेज दिखाई दे रहा है। रामलला की पहली झलक दिल में बस जाने वाली है। भगवान की पहली झलक देखकर एक बात तो साफ है कि कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बहुत ही खूबसूरत मूर्ति तैयार की है।

मूर्ति में अवतरित हुए भगवान राम

राम लला की इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का गवाह देश और दुनिया के करोड़ों लोग बने हैं। शास्त्रों के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद मूर्ति में भगवान श्री राम अवतरित हो गए हैं। गर्भ गृह में पीएम मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे।

पीएम ने राम लला की आरती उतारी

पूजा बेदी से उठने के बाद पीएम मोदी ने राम लला के चरणकमलों में कमल पुष्प अर्पित किए और दोनों हाथों से कई बार उनके पैर छुए। वैदिक मंत्रों, शंखनाद और शहनाई के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने राम लला की आरती उतारी। इसके बाद भी राम लला की शास्त्र सम्मत एवं विधिवत पूजा-पाठ हुआ।

End Of Feed