Ayodhya Ram Mandir: सरयू की बाढ़ भी नहीं हिला पाएगी राम मंदिर की बुनियाद, इन वजहों से सदियों तक सुरक्षित रहेगा रामलला का घर

Ayodhya Ram Mandir: प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के बाद आसपास का पर्यावरण अच्‍छा और अनुकूल रहे इसलिए परिसद के 70 फीसदी हिस्‍से में हरयिाली होगी। इसके अलावा बचे हुए 30 फीसदी हिस्‍से में ही निर्माण होगा।


अयोध्‍या में बन रहा भव्‍य राम मंदिर। (तस्‍वीर साभार: @ShriRamTeerth/X)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्‍या में प्रभु श्रीराम का नव्‍य, दिव्‍य और भव्‍य मंदिर बनकर तैयार होने ही वाला है। रामलला के मंदिर में इंजीनियरिंग की बेहतरीन संरचना है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि, टेंट से हटकर रामलला जिस भव्‍य मंदिर में विराजने वाले हैं उसकी नींव 14 मीटर गहरी और पत्‍थरों की चट्टान से निर्मित है। आसान शब्‍दों में कहा जाए तो तपती धूप से लेकर, मूसलाधार बारिश या कड़ाके की ठंड से लेकर सरयू नदी की रौद्ररूपी बाढ़.. कोई भी परिस्थिति राम मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। मंदिर की अलौकिकता और चमक सदियों तक धूमिल नहीं होगी।

सरयू की बाढ़ में भी सुरक्षित रहेगा मंदिर

End Of Feed